Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण से इन राशियों को होगा लाभ

Lunar eclipse 2023 : इस साल शरद पूर्णिमा के दिन यानी 28 अक्टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा और यह ग्रहण 28 अक्टूबर को देर रात 01:05 मिनट से शुरू होगा और 29 अक्टूबर को 02:24 मिनट पर समाप्त होगा। इस बार चंद्र ग्रहण मेष राशि/Aries Horoscope में लगने वाला है और इस दिन गजकेसरी योग के साथ रवि योग, बुधादित्य योग , शश योग और सिद्धि योग भी लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण लगने से कुछ राशियों पर अशुभ तो कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ लाभदायक रहेगा मेष राशि धन लाभ होने की पूरी संभावना है लंबे समय से अटके हुए काम जल्द पूरे होंगे स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं/ Health Prediction using horoscope आपको अधिक परिश्रम करना पड सकता है वृषभ राशि बिजनेस में आप नए ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी/ Finance Horoscope 2024 करियर में तरक्की के शुभ संयोग बन रहे हैं आपको पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी मिथुन राशि व्यवसाय में लाभ के योग बन रहें हैं इस दौरान आप

18 अक्टूबर से इन 6 राशियों के शुरू होंगे मुश्किल भरे दिन

Surya Gochar 2023: सूर्य 18 अक्टूबर 2023 को तुला राशि में करेंगे गोचर/ Sun Transit in Libra सूर्य का ये गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद नकारात्मक परिणाम लाऐगा मेष राशि नौकरी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इस दौरान व्यापार में घाटे का सौदा हो सकता है आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है मिथुन राशि आपके हर काम में बार-बार बाधाएं उत्पन्न होंगी नौकरी में बदलाव जैसे विचार आएंगे लेकिन फिलहाल कोई बदलाव न करें इस दौरान धन की बर्बादी हो सकती है कन्या राशि आपके जीवन में पारिवारिक और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं आप पर काम का दबाव भी बहुत बढ़ सकता है तुला राशि नौकरी में असंतुष्टि की भावना रहेगी सूर्य का ये गोचर/ Sun Transit व्यापार में मुश्किलें खड़ी कर सकता है साथी आपके सेहत भी खराब हो सकती है मकर राशि कार्यस्थल पर काम दबाव बढ़ेगा और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है व्यापार करने वालों को भी इस दौरान बहुत घाटा होने वाला है परिवार से जुड़े खर्चों में बढ़ोतरी करवा सकती है मीन राशि इस दौरन आपके खर्चे तेजी से बढ़ सकते हैं इस अवधि में आपकी सेहत खराब हो सकती है/ Health Astrol

Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में ये 4 राशियां होंगी मालामाल

Shardiya Navratri Festival : तुला राशि में मंगल और केतु विराजमान हैं, 18 अक्टूबर को सूर्य भी तुला राशि में प्रवेश करेंगे/ Sun Enter in Libra और 19 अक्टूबर को बुध तुला राशि में गोचर करेंगे/ Mercury Transit in Libra जिस कारण तुला राशि में चार ग्रहों की युति यानी चतुर्थी योग का निर्माण होगा। ग्रहों की यह चौकड़ी इन 4 राशियों के रहेगी बेहद शानदार मेष राशि व्यापारियों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है सेहत अच्छी रहेगी/ Health Prediction परिवार में भी खुशहाली रहेगी मिथुन राशि इस दौरान अचानक धन लाभ हो सकता है रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं परिवार में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहेगी कन्या राशि इस दौरान धन लाभ होने के योग बन रहें है कार्यक्षेत्र में भी उन्नति के योग बन रहे हैं अटके काम पूरे हो जाएंगे नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छा ऑफर मिल सकता है मकर राशि इस दौरान आपके अटके काम पूरे होंगे ऑफिस के काम में आपकी तारीफ होगी बिजनेस में लाभ होगा इस दौरान सेहत का खास ख्याल रखें नौकरी में तरक्की भी हो सकती है/ Astrology Prediction for job promotion यदि आप नवरात्रि पुजा या दशहरा पुजा/ Dusshera

What combinations in a birth chart indicate success in foreign lands?

I n Vedic astrology, certain combinations and planetary placements in a birth chart indicate the potential for success in foreign lands or overseas. While these combinations can provide insights, it's essential to remember that the entire birth chart should be analyzed holistically for a comprehensive understanding. Here are some common astrological combinations to success in foreign land :   Strong 12th House: The 12th house represents foreign travel and settlement. A well-aspected and strong 12th house can indicate the possibility of success in foreign countries. Placement of Rahu: Rahu is known as the planet of foreign lands and opportunities. Its positive influence on the 10th or 12th house can indicate success abroad. Strong 9th House: The 9th house represents long-distance travel and higher education yoga in kundli . A strong 9th house can suggest opportunities for studying abroad or success in international fields. Connection with the 7th House: The 7th House represents