Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Effects of Ketu Transit

Jwalamukhi Yoga: क्या है ज्वालामुखी योग? और जाने किन राशियों पर आने वाला हैं संकट

Jwalamukhi Yoga: मंगल कर रहे हैं अपनी राशि में गोचर। वृश्चिक में सूर्य / Sun in Scorpio , केतु और बुध रहेंगे पहले से ही मौजूद। मंगल के आने से चार ग्रहों का योग एक साथ बन रहा है। 10 दिसंबर को बुध के निकलने से यह योग खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके साथ ही 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में ( Sun Enter on  Sagittarius )  जाने पर मंगल और केतु का ज्वालामुखी योग बनेगा। यह स्थिति 16 जनवरी 2022 तक रहने वाली है। मंगल और केतु से बने इस ज्वालामुखी योग का सभी राशियों पर होगा असर। चलिए जानते हैं सभी राशियों पर इसका प्रभाव। मेष (Aries): मंगल और केतु करेंगे प्रभावित। जमीन के संबंध में हो सकता है नुकसान। आर्थिक नुकसान सहना पड़ सकता है। सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है। वृषभ (Taurus): बिजनेस पार्टनर्शिप ( Business Partnership ) में आएगी परेशानी। शादीशुदा जिंदगी में होगी सुख की कमी। विवाह में देरी हो सकती है। इसके अलावा सेहत नहीं रहेगी दुरुस्त। कर्क (Cancer): लाभ कम होगा और कोई योजना रह जाएंगी अधूरी सिंह (Leo): माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहने वाली है। प्रॉपर्टी ( Property Astrology ) या...