Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सुर्य का कन्या राशि में गोचर

Sun Transit in Virgo: सूर्य देव करेंगे बुध की राशि कन्या में प्रवेश

Surya Rashi Parivartan: कन्या राशि/Virgo Horoscope में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिष अनुसार ये योग शुभ फल देने वाला होगा। जानिए सूर्य का राशि गोचर / Transit of Sun किन राशियों के लिए होगा शुभ। सूर्य ग्रह जब भी राशि बदलता है तो संक्रांति मनाई जाती है। 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगें इसलिए इस दिन कन्या संक्रांति मनाई जाएगी। कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह/ Mercury Planet है, और बुध इस समय इसी राशि में विराजमान हैं। कन्या राशि में सूर्य/ Sun in Virgo और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिष अनुसार ये योग शुभ फल देने वाला होगा। सूर्य देव कन्या राशि में 17 अक्टूबर तक रहेंगे। जानिए सूर्य का राशि गोचर से किन 3 राशियों के लिए होगा शुभ। कर्क: कर्क राशि/Cancer Horoscope वालों को इस गोचर के दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस अवधि में लाभ प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिजनेस में भी सफलता मिलने के जबरदस्त योग बन रहे हैं। वाहन खरीदारी की योजना बना स...