Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dominating Zodiac Sign

Dominating Zodiac Sign: ये 4 राशि के लोग अपने जीवनसाथी और पार्टनर को रखते हैं पूरा कंट्रोल में

Dominating Zodiac Sign: कितना भी प्रयास कर लें, किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ-साथ पजेसिवनेस भी आ ही जाती है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का अध्ययन किया जाता है। इन 12 राशियों में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनमें जन्में लोग दूसरों के मुकाबले अपने पार्टनर पर अधिक हक जमाते हैं। कुल मिलाकर उनका व्यवहार काफी डॉमिनेटिंग रहता है। जानिये कौन-सी हैं यह चार राशियां जिनकी गिनती डॉमिनेटिंग नेचर में होती है – वृषभ राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि ( Taurus Daily Horoscope ) के लोग बेहद ही ज्यादा डॉमिनेटिंग होते हैं। वह चाहते हैं कि हर कोई इनके हिसाब से चले और उनको ही बात मानें। अपने पार्टनर से भी इनकी यही उम्मीद रहती है। इनके अधिक पजेसिवनेस की वजह से कई बार इस राशि के लोगों को अपने पार्टनर के साथ लड़ाई भी हो जाती है। कन्या राशि: कन्या राशि ( Gemini Daily Horoscope ) के लोग बेहद ही प्रैक्टिकल होते हैं। वह अपने पार्टनर के प्रति काफी पजेसिव होते हैं, हालांकि अपनी जलन और पजेसिवनेस से भी यह प्रैक्टिकली ही डील करते हैं। इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को दबाना अच्छी-तरह से जानते हैं और साथ...