Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Venus and Sun in Cancer

कर्क में शुक्र-सूर्य की युति से इन 4 राशियों के जीवन में आएगी खुशहाली

शुक्र ज्योतिष शास्त्र में वैभव, विलासिता, प्रेम, सौंदर्य व हर प्रकार की सुख सुविधाओं का कारक कहे गए हैं। जिसकी भी कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होते हैं उसके जीवन में किसी भी प्रकार का अभाव नहीं रहता। शुक्र का सीधा सम्बन्ध व्यक्ति के वैवाहिक जीवन से भी है। शुक ग्रह एक जातक की कुंडली में उसकी पत्नी को दर्शाता है और एक महिला के लिए यह उसका अन्य स्त्रियों से सम्बन्ध व उसका स्वयं का सौभाग्य दर्शाता है। कुंडली में विवाह/ Marriage Yoga in Kundli और संतान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुक्र ग्रह को देखा जाता है। शुक्र एक अत्यंत प्रभावी ग्रह है और ऐसा माना गया है कि ये संजीवनी विद्या के भी ज्ञाता है। अर्थात जिसने भी शुक्र ग्रह को प्रसन्न कर लिया उसके जीवन में आरोग्यता व विलासिता तो आएगी ही साथ ही साथ वह औरो के लिए भी सौभाग्यप्रद होगा। उसके स्पर्श मात्र से किसी बीमार व्यक्ति में स्वास्थ्य का संचार हो जायेगा। शुक्र ग्रह से जुड़ी अनंत बातें हैं, पर यहां हम दैत्यगुरु शुक्र की कर्क राशि में होने वाले गोचर/ Venus Transit in Cancer और वहां पर शुक्र ग्रह की सूर्य से युति की विशेष चर्चा करे...