Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

Shani Puja Tips - शनिदेव की पूजा करते वक्त भूलकर भी न करें ये काम

Shani Puja ke Niyam : शनिदेव की पूजा करने के 5 नियम, भूलकर भी शनिवार को न करें ये गलती धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित किया गया है, इस दिन कर्म और न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है। शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं और शनि की पूजा करते समय कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है। शनि देव की पूजा करते समय कभी भी इनके सामने दीपक नहीं जलाए दीपक किसी पीपल के पेड़ के नीचे जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं यह भी पढें: साल 2024 में सुर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की भाग्य शनि पूजा में कभी भी लाल रंग वस्तु का प्रयोग नहीं करना चाहिए लाल रंग मंगल का प्रतीक माना जाता है और मंगल शनि के शत्रु ग्रह हैं शनिवार के दिन नीले या काले रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए शनि देव की पूजा में तांबे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए ज्योतिष में तांबे का संबंध सूर्यदेव से माना गया है और शनि देव सूर्य के परम शत्रु हैं शनि देव की पूजा में हमेशा लोहे के बर्तनों का ही इस्तेमाल करें शनि देव की पूजा कभी भी उनकी मूर्ति के सीधे सामने खड़े होकर नहीं करें ऐस

Makar Sankranti - 2024 में इन राशि वालों पर बनी रहेगी सूर्य की कृपा

Makar Sankranti 2024 : 15 जनवरी 2024 को सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश और इस दिन मकर संक्रांति और पोंगल का पर्व भी मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर गंगा स्नान और दान पुण्य का भी विशेष महत्व है मेष राशि सरकारी नौकरी पाने की इच्छा पूरी हो सकती है ( Know Government Job Yog in Your kundli through calculator ) प्राइवेट जॉब वालों के काम को सराहना मिल सकती है प्रमोशन के साथ ही सैलरी में भी इजाफा हो सकता है सिंह राशि आर्थिक स्थिति आपके अनुकूल हो सकती है बिजनेस से जुड़े लोगों की समस्याओं का अंत हो सकता है कुल मिलाकर देखा जाए तो आपके लिए साल 2024 अच्छा रहने वाला है तुला राशि आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है ( Read your Daily Horoscope ) भविष्य के लिए किये गए निवेशों से भी लाभ मिल सकता है करियर में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल सकता है वृश्चिक राशि इस दौरान आपको मनचाहा जॉब मिल सकता है सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है अपने बातचीत के लहजे से मुश्किल काम को भी आसान बना सकते हैं यदि आप अपनी में सुर्य का मकर राशि में गोचर का प्रभाव जानना चाहते है अथवा अपनी राशि का

Saturn Transit - साल 2024 में इन 5 राशियों पर भारी पड़ेंगे शनि

Shani Gochar 2024 : साल 2024 शनि का रहने वाला है , क्योंकि ज्योतिष गणना के अनुसार साल 2024 का 8 अंक निकलता है और आठवां भाव शनि का भाव होता है। इसलिए साल 2024 में इन राशियों पर शनि का छाया रहने वाला है इन राशियों पर रहेगा शनिदेव का प्रभाव वृषभ राशि इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होगा इस साल आपको करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे व्यापार में आपको नए अवसरों की प्राप्त होगी   कर्क राशि इस साल आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है इस समय आप पर पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती है इस अवधि में स्थान परिवर्तन की संभावना भी नजर आ रही है   वृश्चिक राशि इस साल आपके शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकता है कार्यक्षेत्र पर अधिक परिश्रम करना पड़ सकता हैं इस साल आय में भी कमी आ सकती है दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड सकता है ( Know Reasons for Problems in Married Life )   धनु राशि आपको करियर में बड़ी उलब्धि मिल सकती हैं नौकरी में