Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सुर्य वृश्चिक राशि में गोचर

Sun Transit: सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश से 4 राशियों को मिल सकता है फायदा

Surya Rashi Parivartan November 2021 : सूर्य का राशि परिवर्तन/Sun Transit कई मायने में महत्वपूर्ण है। 16 नवंबर से सुर्य वृश्चिक राशि में करेंगे गोचर / Sun Transit in Scorpio सूर्य ग्रह की चाल का इन राशियों पर पड़ सकता है बेहद सकारात्मक प्रभाव। इन राशि वालों के करियर / Career AStrology को मिलेगा जबरदस्त फायदा। वृषभ : इस राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर लाभदायक साबित होगा। करियर में तरक्की, ऑफिस में प्रशंसा, नए काम मिलने की मिलने की संभावना और व्यापारियों के लिए यह गोचर साबित होगा शुभ। बिजनेस में विस्तार करने की योजना भी बना सकते हैं। मिथुन : इस राशि वाले लोगों को मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा। नौकरी और बिजनेस / Job or Business में जबरदस्त प्रगति मिलेगी। नया घर या वाहन खरीदने की बन रही है संभावना। कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। कन्या : इस राशि वाले लोगों को नौकरी में प्रमोशन / Job Promotion Astrology मिलने का है आसार। आर्थिक रूप से खुद संपन्न महसूस करेंगे। निवेश करने में आप सफल रहेंगे। काम के चलते की गई यात्रा से धन लाभ होने की संभावना रहेगी। सहकर्मियों का आपको पूरा सहय...