Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Gudi Padwa

Chaitra Navratri 2022 - चैत्र नवरात्रि से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी

  Chaitra Navratri: भारत वर्ष में चैत्र महीने का अपने विशेष महत्व है। इसी महीने में बहुत सारे व्रत - त्योहार मनाए जाते हैं। चैत्र महीने में ही सम्पूर्ण भारत देश में मनाया जाने वाला " चैत्र महीने की नवरात्रि पर्व " का प्रारम्भ होता है। शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन से नवरात्रि की शुरुआत होती हैं और इसी दिन घट स्‍थापना भी की जाती है। इस दिन से ही हिन्दुओं के नववर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू पंचांग/ Hindu Panchang के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला माह होता है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि की रचना प्रारम्भ की थी। वहीं चैत्र महीने से ही नए संवत का भी प्रारंभ हो जाता है और 1 अप्रैल 2022 में अमावस्या के साथ संवत 2028 समाप्त हो जाएगा इसके बाद चैत्र नवरात्रि के साथ संवत 2029 शुरू होगा। चैत्र माह में कई प्रमुख व्रत - त्योहार पड़ रहे हैं। इस माह चैत्र नवरात्रि के अलावा गुड़ी पड़वा , राम नवमी, एकादशी सहित सभी महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं। आइये विस्तार से जानते चैत्र नवरात्रि के बारे में, चैत्र नवरात्रि कब ह

Chaitra Navrtrai - इस नवरात्रि बन रहे हैं तबाही के योग

Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही हैं, जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल की नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं और एक भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. इस तरह पूरे 9 दिन के व्रत रखे जाएंगे और मां की पूजा-उपासना की जाएगी. नवरात्रि में तिथि का क्षय न होना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इन नवरात्रि के दौरान 2 बड़े परिवर्तन भी हो रहे हैं, जो कि बहुत शुभ हैं. हालांकि मां दुर्गा की सवारी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है. घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं और भैंसे पर सवार होकर प्रस्‍थान करेंगी. इन दोनों ही वाहनों को अच्‍छा नहीं माना गया है. यह देश में विवाद, तनाव, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की ओर संकेत कर रहे हैं. ऐसे में 9 दिन तक मां दुर्गा की पूरी भक्ति भाव से आराधना करें इससे अशुभ फल में कमी आ सकती है. 2 ग्रह बदलेंगे राशि चैत्र नवरात्रि में 2 अहम ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं. इन 9 दिनों के दौरान मंगल और बुध ग्रह राशि बदलेंगे. वहीं शनि देव मकर राशि में/ Saturn in Capricorn , रहकर पराक्रम में वृद्धि करेंगे. इसके अलावा नवरात्रि

Gudi Padwa: चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाएगा

Gudi Padwa: गुड़ी पड़वा त्यौहार 2 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा। यह गुड़ी पड़वा / Gudi Padwa है सबसे खास! जानें क्यों है यह खास? इस गुड़ी पड़वा 2022 में ग्रहण योग बन रहा है। इस दिन राहु पहले से ही मेष राशि में/ Rahu in Aries होंगे और इसके बाद चंद्रमा सुबह 11:21 पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे जो ग्रहण योग बनाएगा। जानें क्या होगा इसका प्रभाव? और किन राशियों पर होगा इसका असर मेष राशि मानसिक शांति भंग हो सकती है स्वास्थ्य प्रतिकूल रहने के संकेत हैं पारिवारिक कलह या विवाद होने की संभावना है प्रेम व वैवाहिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है तुला राशि मानसिक बेचैनी बढ़ने के आसार हैं नौकरी या बिजनेस ( Job or Business as per date of birth ) में नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं नौकरी से हाथ धो सकते हैं. बने-बनाए काम बिगड़ने के संकेत हैं प्रेम व वैवाहिक जीवन में झगड़े होने की संभावना है यदि आप अपने राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।