Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Planetary Transits

Venus Transit: दिसंबर से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, शुक्र के प्रभाव से बदल सकता है भाग्य

Venus Transit in Capricorn : देवगुरु बृहस्पति/Jupiter के बाद ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सबसे शुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा जाता है। वैदिक ज्योतिष/Vedic Astrologer में शुक्र को सुख-सुविधाओं का कारक कहा जाता है। इसी कारण शुक्र गोचर / Venus Transit है इन कुछ राशियों के लिए बेहद अहम। 8 दिसंबर को शुक्र होने जा रहे हैं मकर राशि में विराजमान और करेंगे 30 दिसंबर तक प्रभावित। जानिए शुक्र गोचर का किन राशियों को मिलेगा लाभ- मेष 1. मेष के लिए शुक्र गोचर ( Venus Transit Effect ) हो सकता है सबसे शुभ। 2. मनोकामना हो सकती है पूर्ण और सुख-सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी। 3. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा, जिससे मानसिक और शारारिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 4. वाहन व भूमि सुख भी हो सकता है प्राप्त। वृषभ 1. शुक्र का राशि परिवर्तन होगा वृषभ राशि के लिए लाभकारी। 2. आपकी आय में वृद्धि के दिख रहे हैं संकेत। 3. नौकरी की तलाश/Job Search कर रहे लोगों को मिल सकता है शुभ समाचार। 4. काम के कारण यात्राओं में आ सकती है परेशानी। 5. सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि। कन्या 1. कन्या राशि वालों के लिए शुक्र गोचर नहीं होग...