Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Effects of Sun Transit

Surya ka Gochar - 16 जुलाई को कर्क राशि में सूर्य का गोचर

Suyra Rashi Parivartan: कर्क राशि में सूर्यदेव का राशि परिवर्तन/ Sun Transit in Cancer इन राशि वालों के जीवन में लाएगा बड़े बदलाव मेष राशि सेहत रहेगी बहुत ही अच्छी नौकरीपेशा लोगों को जबरदस्त सफलता मिलने के योग/ Job Promotion Yoga व्यापारियों को भारी मुनाफा होने की संभावना कर्क राशि स्वास्थ्य रहेगा उत्तम/ Health Prediction आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत बिजनेस की गाडी पकड़ेगी रफ़्तार तुला राशि नौकरीपेशा लोगों को मिलेगी पद-प्रतिष्ठा बिजनेस में होगी प्रगति। प्रेम व वैवाहिक जीवन में खिलेंगे प्यार के फूल यदि आप अपनी राशि इस गोचर का असर अथवा दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Sun Transit: सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत

Sun Enter in Pisces: सूर्य देव 13 फरवरी से कुंभ राशि में गोचर/ Sun in Aquarius कर रहे हैं और15 मार्च से यह गुरु ग्रह की राशि मीन में गोचर/ Sun Transit in Pisces करेंगे। आइए जानते हैं इस गोचर से किन राशियों को होगा फायदा धनु राशि: बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं तो आपके लिए यह समय अनुकूल होगा नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय काफी फलदायी साबित हो सकता है वृश्चिक राशि: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा नौकरी में कई नए अवसर प्राप्त होने के असार हैं वृश्चिक राशि ( Scorpio Daily Horoscope ) के छात्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे मेहनत का आपको पूर्ण फल प्राप्त होगा यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Surya Rashi Parivartan: सूर्य तुला राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के लिए बेहद ही संघर्षपूर्ण समय

सूर्य का कन्या राशि से निकलकर तुला में प्रवेश करना तुला राशि गोचर कहलाता है. इस समय पर सूर्य का संक्रमण काल अब तुला में होगा. तुला राशि सूर्य की नीचस्थ राशि भी हैं इस कारण ज्योतिष शास्त्र में इस समय तुला के कुछ विशेष प्रभाव अवश्य प्रभावित होते हैं.   सूर्य का तुला राशि में प्रवेश / Sun Enter in Libra का समय 17 अक्टूबर 2021 को रविवार के दिन होगा. सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला में जाने का समय दोपहर 13:00 मिनट के करीब होगा. ये समय सूर्य के उत्तरी गोलार्द्ध से आगे बढ़ते हुए दक्षिणी गोलार्द्ध में जाने का समय भी होता है.   सूर्य के शुक्र के स्वामित्व की तुला राशि में आने पर कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इस समय पर सूर्य का संबंध विलासिता के साथ होता है जो एक काफी रोचक स्थिति होती है व्यक्ति में सौंदर्य की परख भी अलग दिखाई देती है. सुंदरता के प्रति लगाव भी बनेगा एवं कामकाज में बारीकी से किया जाने वाला काम उत्कृष्ट होगा. इस स्थिति में व्यक्ति के स्वभाव में दया एवं सौम्यता का भाव भी होगा. वैचारिक गतिरोध भी होंगे और अस्थिरता का भी प्रभाव दिखाई देगा. मेष राशि - मेष राशि के लिए...

Sun Transit in Libra: इन राशियों के जातकों के लिए बेहद ही संघर्षपूर्ण समय

Surya Rashi Parivartan : सूर्य 17 अक्टूबर को शुक्र की राशि तुला में प्रवेश / Sun Transit in Libra करने जा रहे हैं और 16 नवंबर तक इस राशि में रहेंगे। ज्योतिष अनुसार इस गोचर के दौरान लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। मान-सम्मान में कुछ कमी आ सकती है। आपके अच्छे काम का अच्छा फल इस दौरान मिलने की कम संभावना रहेगी। ऊर्जा शक्ति में कुछ कमी सी महसूस होगी। जानिए वो कौन सी राशियां हैं जिन से जुड़े लोगों के लिए ये गोचर / Transits कष्टदायक साबित हो सकता है। वृषभ: वृषभ राशि / Taurus Horoscope के लोगों के लिए ये अवधि बिल्कुल भी अनुकूल नहीं दिखाई दे रही है। आपको संपत्ति या व्यवसाय से संबंधित मामलों को लेकर अदालती मामलों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर भी बहुत सावधानी से काम लेना होगा। किसी भी तरह के झगड़े में पड़ने से बचें। स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा। मिथुन: इस दौरान आप अपने साहस और सहनशीलता में कमी महसूस करेंगे। ऑफिस में आपके किसी से मतभेद हो सकते हैं, जिसका प्रभाव आपकी करियर लाइफ पर पड़ेगा। कर्क: इस दौरान आपको आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी खोने का खतरा हो सकता ह...

Sun Transit in Virgo: सूर्य देव करेंगे बुध की राशि कन्या में प्रवेश

Surya Rashi Parivartan: कन्या राशि/Virgo Horoscope में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिष अनुसार ये योग शुभ फल देने वाला होगा। जानिए सूर्य का राशि गोचर / Transit of Sun किन राशियों के लिए होगा शुभ। सूर्य ग्रह जब भी राशि बदलता है तो संक्रांति मनाई जाती है। 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगें इसलिए इस दिन कन्या संक्रांति मनाई जाएगी। कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह/ Mercury Planet है, और बुध इस समय इसी राशि में विराजमान हैं। कन्या राशि में सूर्य/ Sun in Virgo और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिष अनुसार ये योग शुभ फल देने वाला होगा। सूर्य देव कन्या राशि में 17 अक्टूबर तक रहेंगे। जानिए सूर्य का राशि गोचर से किन 3 राशियों के लिए होगा शुभ। कर्क: कर्क राशि/Cancer Horoscope वालों को इस गोचर के दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस अवधि में लाभ प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिजनेस में भी सफलता मिलने के जबरदस्त योग बन रहे हैं। वाहन खरीदारी की योजना बना स...