Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bajrangi Dham

Hanuman Jayanti 2022 - इस हनुमान जयंती हो जाएंगे आपके सभी कष्ट दूर

Hanuman Jayanti:   श्रद्धा भाव से करें हनुमान जी का पूजन। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि पर जन्मे थे पवन पुत्र, श्री राम जी के सहयोग के लिए हुआ था श्री हनुमान जी का जन्म श्री राम के परम भक्त व सेवक हैं केसरी पुत्र हनुमान। श्री हनुमान जयंती / Hanuma Jayanti पर मिल सकती है, अशुभ प्रभावों से मुक्ति। आइए जानते हैं, कब है श्री हनुमान जयंती? श्री हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह हनुमान जयंती दक्षिण भारत में अधिक प्रचलित है। इस दिन शक्तिशाली रवि योग / Ravi Yogi व हस्त नक्षत्र/ Hasta Nakshatra भी है। रवि योग सभी बुरे योगों से दिलाता है मुक्ति। नए काम को शुरू करने के लिए है यह सबसे अच्छा योग। राम नाम के चोला, बूंदी या गुड-चने का भोग चढ़ाएं। ऐसा करने से मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा। यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।