Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Importance of Chaitra Navratri

Chaitra Navratri 2022 - चैत्र नवरात्रि से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी

  Chaitra Navratri: भारत वर्ष में चैत्र महीने का अपने विशेष महत्व है। इसी महीने में बहुत सारे व्रत - त्योहार मनाए जाते हैं। चैत्र महीने में ही सम्पूर्ण भारत देश में मनाया जाने वाला " चैत्र महीने की नवरात्रि पर्व " का प्रारम्भ होता है। शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन से नवरात्रि की शुरुआत होती हैं और इसी दिन घट स्‍थापना भी की जाती है। इस दिन से ही हिन्दुओं के नववर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू पंचांग/ Hindu Panchang के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला माह होता है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि की रचना प्रारम्भ की थी। वहीं चैत्र महीने से ही नए संवत का भी प्रारंभ हो जाता है और 1 अप्रैल 2022 में अमावस्या के साथ संवत 2028 समाप्त हो जाएगा इसके बाद चैत्र नवरात्रि के साथ संवत 2029 शुरू होगा। चैत्र माह में कई प्रमुख व्रत - त्योहार पड़ रहे हैं। इस माह चैत्र नवरात्रि के अलावा गुड़ी पड़वा , राम नवमी, एकादशी सहित सभी महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं। आइये विस्तार से जानते चैत्र नवरात्रि के बारे में, चैत्र नवरात्रि कब ह