Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Teej Festivals

Haritalika Teej - क्या है हरतालिका तीज व्रत और इसका महत्व?

Haritalika Vrat 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है हरतालिका तीज। इस वर्ष 30 अगस्त को मनाया जाएगा यह पर्व तृतीया तिथि प्रारंभ : 29 अगस्त, दोपहर 03:21 से तृतीया तिथि समाप्त : 30 अगस्त, दोपहर 03:33 तक हरतालिका तीज शुभ पूजा मुहूर्त : 30 अगस्त, प्रातः 05:58 से सुबह 08:31 तक इस दिन की जाती है देवाधिदेव महादेव व माँ पार्वती की पूजा अखंड सुहाग की प्राप्ति के लिए सुहागिन महिलाएं रखती हैं यह व्रत इस दिन विवाहित महिलाएं 16 श्रृंगार करके पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं यह व्रत इस दिन व्रत रखने से पूर्ण होती हैं सुहागिनों की संपूर्ण मनोकामनाएं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं यह व्रत निसंतान महिलाओं के लिए भी यह व्रत है एक वरदान इस दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन ( Marriage Prediction ) में आती है सुख-शांति यदि आप हरतालिका तीज की शुभ पुजा मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग / Today's Panchang देखे या अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Kajari Teej - कजरी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं भूल से भी ना करें ये काम

  यदि धरती पर कहीं धर्म, प्रेम और आस्था का संकलन है तो वह हमारा भारतवर्ष है। यहां पतिव्रता स्त्रियां अपने पति की लम्बी आयु व सुख समृद्धि के लिए आये दिन व्रत व तप करती रहती है। चाहे इसे पश्चिमी सभ्यता में रंगे नौजवान मात्र एक ढकोसला समझे पर असल में सच्चे मन व आस्था से किया गया जप व तप निश्चय ही मनवांछित परिणाम देता है। ऐसा ही एक त्यौहार है कजरी तीज जिसे महिलाएं अपने पति की सुख समृद्धि व लम्बी आयु की कामना के साथ रखती हैं। कजरी तीज / Kajaree Teej को कई नामों जैसे सातुड़ी तीज और भादो तीज से भी जाना जाता है। साल 2022 में कजरी तीज 14 अगस्त को पड़ रही है। आइयें जानते हैं कजरी तीज से जुडी हर एक जानकारी के बारे में - कजरी तीज 2022 की तिथि और शुभ मुहूर्त भारतीय हिंदू पंचांग/ Hindu Panchang के अनुसार, कजरी तीज भाद्रपद अर्थात भादो के महीने में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल 2022 में इस तिथि की शुरुआत 13 अगस्त 2022 की आधी रात 12:53 बजे से होगी। और इसकी समाप्ति 14 अगस्त 2022 को रात के 10:35 मिनट पर होगी। कजरी तीज का व्रत रविवार, 14 अगस्त 2022 को रखा जाएगा।   कजरी तीज ...

Hariyali Teej - इस हरियाली तीज पर बनने जा रहा है ये शुभ योग

श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है हरियाली तीज / Hariyali Teej इस वर्ष 31 जुलाई को मनाई जाएगी हरियाली तीज तृतीया तिथि प्रारम्भ : 31 जुलाई, रात्रि 03:00 से तृतीया तिथि समाप्त : 1 अगस्त, प्रातः 04:18 तक प्रातःकाल शुभ पूजा मुहूर्त : प्रातः 09:05 से दोपहर 12:27 तक सायंकाल शुभ पूजा मुहूर्त : शाम 07:13 से रात्रि 09:50 तक श्रावणी तीज व मधुश्रवा तीज के नाम से भी प्रसिद्ध है यह पर्व इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं निर्जला व्रत वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए रखती हैं यह व्रत भगवान शिव व माँ पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है यह पर्व श्रावण मास/ Shravan Maas की तृतीया तिथि पर मां पार्वती ने तीज माता के रूप में लिया था अवतार इस दिन सुहागिन महिलाएं नए वस्त्र, चूड़ियाँ, हाथों में मेहंदी व पैरों में आलता धारण कर करती है माँ पार्वती की पूजा-अर्चना यदि आप किसी अन्य व्रत और त्योहार अथवा अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।