Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Effects of Saturn in Aquarius

Saturn Transit: ढाई साल बाद शनि बदलेंगे राशि, इन 3 राशि को शनि से मिलेगी मुक्ति

Shani Rashi Parivartan 2022 : शनि हर ढाई साल में बदलते हैं अपनी राशि। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि सबसे धीमा ग्रह माना जाता है। 24 जनवरी 2020 से मकर राशि में है शनी। मिथुन और तुला पर शनि की ढैय्या ( Shani Dhaiya ) चल रही है और वहीं मकर, कुंभ और धनु वालों पर शनि साढ़े साती । शनि के राशि परिवर्तन / Saturn Transit के साथ ही 3 राशि के लोगों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी। जानिए कब और किसे मिलने वाली है मुक्ति शनि ग्रह 29 अप्रैल 2022 में मकर राशि छोड़ कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश। कुंभ राशि में शनि के प्रवेश से धनु राशि को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं मिथुन और तुला राशि को शनि की ढैय्या से मिलेगी राहत। लेकिन 12 जुलाई 2022 में शनि वक्री अवस्था में फिर से मकर राशि में गोचर करेंगे ( Saturn Transit in Capricorn )। जिससे यह तीनों राशियां एक बार फिर शनि की चपेट में आ जायेंगी। 17 जनवरी 2023 में शनि मार्गी होकर कुंभ राशि में वापस आ जायेंगे। जिससे धनु, मिथुन और तुला के लोगों को शनि के प्रकोप से पूरी तरह से मिल जाएगा छुटकारा। मकर और कुंभ वालों को शनि साढ़े साती से कब मिलेगी मुक्ति?