Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Effect of Mercury Transit

सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन: जानें किन राशियों पर पढ़ेगा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य का गोचर / Sun Transit 3 अगस्त की सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर हो गया है। खास बात यह है कि इस नक्षत्र में पहले बुध का गोचर / Mercury Transit है। जानिए सूर्य और बुध का संयोग किन राशियों/ Zodiac Sign पर डालेगा शुभ प्रभाव:  मेष - अश्लेषा नक्षत्र/ Ashlesha Nakshatra के प्रभाव में मेष राशि / Aries Horoscope को धन लाभ होने की संभावना है। ज्योतिषियों के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना शुभ होगा। इस दौरान शिक्षा से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे। करियर/ Career Horoscope में सफलता के योग बनेंगे।  मिथुन - ग्रहों की चाल में परिवर्तन से मिथुन राशि / Gemini Horoscope वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। बुध का अश्लेषा नक्षत्र में गोचर से मिथुन राशि वालों की आय में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको निवेश का भी फायदा मिलेगा। कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे। सिंह - सिंह राशि / Leo Horoscope वालों का इस दौरान भाग्य साथ देगा। किसी काम को पूरी लगन से करने पर उसमें सफलता मिलेगी। करियर...