Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sawan Mahina 2022

Shravan Shivratri 2022 - श्रावण शिवरात्रि 2022 में कब है?

Masik Shivrtari:   श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत का कमाल, मचा देगा आपकी जिंदगी में धमाल श्रावण मास के कृष्णपक्ष की एकादशी/ Ekadashi को रखा जाता है यह व्रत इस वर्ष 26 जुलाई को रखा जाएगा श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत इस व्रत में निशीथ काल में किया जाता है देवाधिदेव महादेव का पूजन चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 26 जुलाई, शाम 06:47 से चतुर्दशी तिथि समाप्त: 27 जुलाई, रात्रि 09:12 तक श्रावण मासिक शिवरात्रि निशीथ काल शुभ पूजा मुहूर्त: 26 जुलाई, रात्रि 24:07 से रात्रि 24:49 तक श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत करने से दूर होती है चंद्र ग्रह दोष श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत करने से दूर होती है आर्थिक तंगी वैवाहिक समस्याओं को दूर करता है श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत इसलिए अविवाहित पुरुषों व स्त्रियों के लिए श्रावण मासिक शिवरात्रि व्रत है एक वरदान यदि आप अन्य किसी व्रत, त्योहार/Festivals अथवा अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Kanwar Yatra - 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है कांवड़ यात्रा

Kawad Yatra 2022: कावड़ यात्रा से खुलेंगे आपकी बंद किस्मत के द्वार, बरसेगी देवाधिदेव महादेव की कृपा व सफलता मिलेगी अपार। सनातन संस्कृति में सभी देवों के मुकाबले भगवान शिव शंकर का है सर्वोच्च स्थान। 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना श्रावण। इस पूरे माह में की जाती है देवों के देव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना। श्रावण मास है शिव शंभू की आराधना व कावड़ यात्रा करने के लिए सर्वाधिक शुभ। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए हर साल लाखों शिव भक्त करते हैं कावड़ यात्रा। श्रावण मास में की जाती है ये पवित्र यात्रा इस वर्ष 14 जुलाई से प्रांरभ होगी कावड़ यात्रा कावड़ यात्रा के दौरान पैदल पदयात्रा करके प्रमुख तीर्थस्थलों पर पहुचते हैं लाखों शिव भक्त इन पैदल पदयात्रा करने वाले शिवभक्तों को कहा जाता है काँवड़िया पवित्र तीर्थस्थलों के पवित्र जल से भरी काँवड़ लेकर घर लौटते हैं काँवड़िए   फिर उस जल से किया जाता है देवाधिदेव श्री महादेव का जलाभिषेक श्रावण मास के दौरान की जाने वाली यही पैदल पदयात्रा कहलाती है कावड़ यात्रा श्रावण मास में कावड़ यात्रा करने से प्राप्त होती है कालों के काल श्र

Sawan 2022 - सावन में इन राशियों को मिलेगा शिव जी का विशेष आशीर्वाद

Sawan Mahina:   हिंदु मान्यता अनुसार सावन में शिव जी की विशेष पूजा-अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते है। इसके अलावा सावन के सोमवार को विधि-विधान से भगवान शिव की उपासना करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल श्रावण का पवित्र महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियोंग को शिव जी विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है वृषभ सावन में शिवजी की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी सेहत से जुड़ी परेशानियों का अंत होगा/ Health Astrology भोलेनाथ के आशीर्वाद से भाग्य में वृद्धि होगी लंबे समय के अटके हुए काम पूरे होंगे तुला करियर में सफलता मिलेगी/ Career Growth as per astrology नौकरी में पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी मिथुन मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा जॉब में तरक्की का योग बनेगा/ Job Promotion in birth chart आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है यदि आप अपनी राशि की दैनिक राशिफल / Daily Horoscope अथवा श्रावन मास की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लिंक पर क