Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Surya Grahan 2022

Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण इस तारीख को लगेगा

Surya Grahan 2022 : साल 2022 में दो सूर्य ग्रहण लग रहे हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल तो वहीं , दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. यह दोनोँ ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. 30 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 1 मई को सुबह 4 बजकर 7 मिनट पार समाफ्त होगा. ये ग्रहण मेष राशि ( Aries Daily Horoscope ) में लगेगा. ये भारत में नहीं दिखाई देगा और ना ही इसका सूतक काल माना जाएगा. ये ग्रहण दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग , प्रशांत महासागर , अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. किन राशियों पर पडेगा असर/ Surya Grahan 2022 effect on Zodiac Signs सूर्य सभी ग्रहों का राजा है और पिता और आत्मा का कारक माना जाता है. सूर्य ग्रहण की स्थिति को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण लगने पर सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और शुभ फलों में कमी आ जाती है. ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों के लिए ये ग्रहण बहुत शुभ रहने वाला है. इस ग्रहण से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. आपके कई अधूरे काम ब