Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Planetary Transit

Transit of Venus in July, luck of these zodiac signs will shine

Venus Transit 2023 : 7 जुलाई को शुक्र सूर्य की सिंह राशि में करेंगे प्रवेश/ Venus Transit in Cancer और 23 जुलाई को सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे फिर 7 अगस्त को कर्क राशि में लौट आएंगे मेष राशि मेष राशि वाले के लिए शुक्र का गोचर बेहद शुभ रहेगा अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आ सकता है आय के नये स्रोत खुलेंगे वृषभ राशि मालव्य राजयोग जीवन में लाभदायक साबित होगा आपकी राशि में शनि देव ने भी शश महायोग/ S hasha Yoga बनाया है इस समय आपकी इनकम में तो वृद्धि होगी व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा मिथुन राशि कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा यात्राओं के लिए जाने के लिए शुभ समय है अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी संतान के हित की पूर्ति होगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा/ Health Prediction by birth chart सिंह राशि इस दौरान कार्यक्षेत्र और कारोबार में अच्छी उन्नति होगी बेरोजगार लोगों को इस समय रोजगार मिल सकता है जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है/ Career Growth as per astrology व्यापारियों को अच्छा धन लाभ हो सकता है वृश्चिक राशि शुक्र के गोचर से वृश्चिक राशि मालव्य राजयोग का निर्म...

Mercury Transit 2022 - बुध चमकाएंगे 3 राशि वालों की किस्मत

Budh Rashi Parivartan : जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन/ Planetary Transit अस्त या उदित या अथवा चाल बदलता है तो, इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है। बुध देव एक प्रमुख ग्रह है और इसकी स्थिति में परिवर्तन से व्यापार, शेयर मार्केट, अर्थव्यवस्था पर असर पडता है। इस समय बुध वृषभ राशि में / Mercury Transit in Taurus हैं और 2 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान वे 3 राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे मेष राशि इन राशि के लोगों को अचानक धन लाभ होगा बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है बिजनेस पार्टनरशिप में काम करने वालों को भी लाभ होगा कर्क राशि इन राशि वालों की आय में बदत्तोरी होगी नई गाड़ी या संपत्ति खरीद सकते हैं/ Purchasing Property as per astrology परिवार का सहयोग मिलेगा सिंह राशि करियर में लाभ होगा/ Career Growth as per birth chart धन लाभ होगा नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग्य हैं यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Garuda Purana - गरुड़ पुराण के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान

Garuda Purana : गरुड़ पुराण के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी का घर में रहेगा वास। गरुड़ पुराण का पाठ आमतौर पर मृत्यु के बाद कराया जाता है, गरुड़ पुराण में मृत्यु और उसके बाद अगले जन्म के बारे में बताया गया है। इसमें जीवन के कई आवश्यक बातों को भी बताया गया है। आइए जानते हैं गरुड़ पुराण की 3 खास बातें 1. भगवान को भोग  जिस घर में भोजन को बिना जूठा किए भगवान को भोग लगाया जाता है, वहां अन्न और धन की कमी नहीं होती है  2. कुल देवी या देवता की पूजा कुल देवी या देवता की पूजा करने से सात पीढ़ियां खुशहाल रहती है Career Predtcion by Birth Chart : ज्योतिष अनुसार सहि करियर का चयन करें। 3. दान जरूरतमंदों के बीच अन्न का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है यदि आप आज का शुभ मुहुर्त और नक्षत्र जानना चाहते है तो, आज का पंचांग / Today's Panchang पढे।

Rahu Ketu Transit - राहु ग्रह 2023 तक इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान

Rahu-Ketu Transit : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु हमेशा बुरे परिणाम ही नहीं, ये अच्छे परिणाम भी देते हैं। बता दें कि राहु मेष राशि में/ Rahu Transit in Aries और केतु तुला राशि में/ Ketu Transit in LIbra हैं। 30 अक्टूबर 2023 तक राहु-केतु इन्हीं राशियों में रहेंगे वृषभ राशि आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है/ Foreign Travel Yoga in birth chart राजनीति के क्षेत्र में आप खूब नाम कमाएंगे मिथुन राशि कार्यक्षेत्र में आपकी छवि मजबूत होगी आय के स्रोतों में वृद्धि के योग्य हैं नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग्य हैं/ Job Promotion Yoga in Horoscope कर्क राशि नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है बिजनेस में लाभ मिलने के संकेत हैं नया घर, गाड़ी आदि खरीदने के लिए समय अनुकूल है/ Own House Yoga in Horoscope यदि आप अपनी राशि दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Vrishabha Rashi me Budh Vakri - वृषभ राशि में बुध अस्त

Mercury Transit: वृषभ राशि में बुध अस्त इन राशियों के होंगे हौंसले पस्त। ग्रहों के राजकुमार बुध 12 मई को वृषभ राशि में/ Mercury Enter in Taurus सायंकाल 07:04 मिनट पर अस्त होंगे। आइए जानते हैं कौन सी राशियाँ होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित? वृषभ राशि मानसिक तनाव बढ़ने के संकेत प्रेम संबंधों से मिलेगी निराशा आर्थिक स्थिति में होंगे उतार-चढ़ाव  संतान से मनमुटाव होने की संभावना शिक्षा में आएँगी रुकावटें Career Prediction according birth chart : Select or choose your Career with the help of astrology  वृश्चिक राशि आमदनी में आएगी कमी धन हानि होने के संकेत आकस्मिक नुकसान होने की संभावना पढ़ाई में नहीं लगेगा मन यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Effect of Mercury in Zodiac Sign - इन राशियों पर रहता है बुध का प्रभाव

Astrology Forecast: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का राशियों का विशेष प्रभाव पड़ता है। इसलिए प्रत्येक राशि का होता है अलग-अलग स्वभाव। कुछ राशियों को उत्तम स्मरण शक्ति प्राप्त होता हैं। इन लोग को रहती है हर बात याद। आगे जानते है कि, कौनसी है वो राशियां मेष राशि: इनकी याददाश्त बहुत तेज होती है। इनको बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। इन्हे बिजनेस से जुड़ा प्रत्येक लेन-देन रहता है याद। इसी खूबी के कारण ये कमाते हैं जबरदस्त पैसा. मिथुन राशि: इनकी स्मरण शक्ति होती है बहुत तेज। यह होते हैं एक जबरदस्त लीडर। लंबे समय काल के बाद भी यह लोगों को रखते हैं याद. Career Astrology Predictions : ज्योतिष की सहायता से आप अपने लिए अच्छे करियर का चुनाव कर सकते है। ...

Budhaditya Yoga - क्या होता है बुधादित्य योग?

Budhaditya Yoga: सूर्य और बुध की युति/ Sun-Mercury Conjunction से बनता है बुधादित्य योग। सूर्य को संस्कृत में आदित्य कहते हैं। बुध का संबंध बुद्धि से होने के कारण। सूर्य आत्मा का और बुद्ध ज्ञान व शिक्षा का कारक है। कुंडली/ Kundli में सूर्य और बुध बनाते हैं बुधादित्य योग। इसलिए यह योग व्यक्ति को बनाता है ज्ञानी बुधादित्य योग का प्रभाव/ Effects of Budhaditya Yoga इस योग के कारण होता है अनेक विषयों का ज्ञान उत्तम बुद्धिमता व उच्च शिक्षा प्रदान करता है उत्तम स्मरण शक्ति देता है. जीवन के महत्वपूर्ण फैसले आप सरलता से ले पाते हैं आप और आपके पिता को मिल सकती है बिजनेस में सफलता उच्च पद, मान-सम्मान व ख्याति प्रदान करता है यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Mercury Transit: Mercury's special grace always remains on these signs

Mercury Transit: इन 2 राशियों पर हमेशा बनी रहती है बुध की विशेष कृपा, मिलती है हर सुख-सुविधा ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह हैं। यह सभी ग्रह व्यक्ति के जीवन पर अलग अलग प्रभाव डालते हैं। बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक माना गया है। बुध देव की कृपा से बिजनेस और वाणी से जुड़े कार्यों खूब सफलता मिलती है। ऐसे में जानते हैं कि किन 2 राशियों पर बुध देव की विशेष कृपा रहती है। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं बुध देव ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या राशि पर बुध ग्रह का अधिक प्रभाव रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दो राशियों के स्वामी बुध हैं और यही कारण है कि इन दो राशियों पर बुध देव की विशेष कृपा रहती है। साथ ही बुध की कृपा से इन राशियों के लोगों का भौतिक जीवन सुखमय रहता है और कभी भी धन की समस्या से जूझना नहीं पड़ता है। मिथुन (Gemini): मिथुन राशि/ Gemini Horoscope के लोग स्वतंत्र विचार वाले और बुद्धिमान माने जाते हैं। इन लोगों में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं छिपी होती हैं। साथ ही यह लव लाइफ की चुनौतियों का भी डटकर सामना करने में सहायता करता है। इसके अलावा बुध ग्रह के प्रभाव ( ...

Kundli Dosha: आर्यन को कैद दोष शाहरुख की कुंडली में या आर्यन की कुंडली में

  किसी भी जातक की जन्म कुंडली / Janma Kundali में ऎसे अनेको योग निर्मित होते हैं जो उसके जीवन में सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव को डालने वाले होते हैं . जातक के जीवन पर उसकी कुंडली में निर्मित ग्रह नक्षत्र / Nakshatra योग का बहुत गहरा प्रभाव लक्षित होता है . यह प्रभाव सिर्फ उस पर ही नहीं अपितु उसके कुटुंब पर भी पड़ता है . आज एक व्यक्ति इन्हीं ग्रह नक्षत्र योग का प्रभाव बहुत गहरे रुप से झेल रहा है और जिसके बारे में हम सभी लोग बहुत अच्छे से परिचित भी हैं , जी हां हम बात कर रहे हैं आर्यन खान (Aryan Khan) के बारे में . हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान के बड़े पुत्र आर्यन खान इस समय अपने जीवन की एक ऐसी घटना से गुजर रहे हैं जो उनके संपूर्ण जीवन को प्रभावित करने वाली है .  वैसे यहां यह बात सबसे पहले समझने की है की आर्यन की स्थिति शाहरुख खान (Sharukh Khan) से प्रभावित होती है पिता का प्रभाव ही पुत्र को समाज में एक प्रति...