Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Impacts of Venus Transit in Capricorn

शुक्र राशि परिवर्तन: 8 दिसंबर से इन 6 राशि वालों पर पैसों की होगी बरसात, मां लक्ष्मी की बरस सकती है कृपा

शुक्र राशि परिवर्तन : शुक्र ग्रह को भौतिक सुख सुविधा प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है। वेदों में शुक्र को असुर गुरु माना गया है। जन्म कुंडली / Janm Kundli में शुक्र के प्रभाव से ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होती है। शुक्र के प्रभाव वाले लोग पेंटिंग, डांस, आर्ट, थियेटर व सिनेमा जैसे क्रिएटिव क्षेत्र से ताल्लुक रखते और वहां सफलता भी प्राप्त करते हैं। लेकिन अगर इसका अशुभ असर हो तो यौन रोग और परिवार में बिखराब की स्थिति भी पैदा हो सकती है। वैवाहिक जीवन/Married Life भी काफी हद तक इससे प्रभावित होने की संभावना बन जाती है। शुक्र 8 दिसंबर को मकर राशि में करने वाले हैं प्रवेश। इस राशि में शुक्र 30 दिसंबर तक रहेंगे और कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव डालेंगे। शुक्र के मकर राशि में प्रवेश ( Venus Enter in Capricorn ) से शनि के साथ युति हो सकती है। मेष: शरीर में पीड़ा और मानसिक तनाव का करना पड़ सकता है सामना। नौकरी और बिजनेस ( Job or Business Astrology ) में आ सकती बै बाधाएं। अपमान झेलना पड़ सकता है। समाज व परिवार से विरोध झेलना पड़ेगा। वृषभ: संपत्ति में लाभ होने की प्रबल संभावना है। आशा से ज्यादा फा...