Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bhai Dooj par budh ka gochar

इस भैया दूज पर होगा तुला राशि में बुध का प्रवेश - जानियें कुछ ख़ास बातें

इस बार भैया दूज पर बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है जो इस दिन को और भी महत्वपूर्ण बना रहा है। पिछले कुछ समय से बुध अपनी उच्च राशि कन्या में गोचर कर रहे हैं और अब बुध का गोचर तुला राशि में होने जा रहा है/ Tula Rashi me Budh जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है तो हमारे जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है। बुध ग्रह वाणी, विद्या, व्यापार आदि के लिए प्रमुख ग्रह माने गए है। बुध राशि परिवर्तन/ Budh Rashi Parivartan से व्यापारियों, विद्यार्थियों, संचार आदि के कार्यों में लगे, वित्त विभाग, लेखन, संगणक इत्यादि अधिक प्रभावित होंगें। बुध बुद्धि के ग्रह है और बिना बुद्धि के संसार का कोई भी कार्य करना संभव नहीं, अतः बुद्ध का गोचर सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। भैया दूज/ Bhai Dooj पर हो रहे बुध के राशि परिवर्तन का कई राशि के लोगों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। तुला राशि में सूर्य-बुध तुला राशि में जब बुद्ध गोचर करेंगें तो सूर्य वहाँ पहले से ही उपस्थित होंगे। ऐसे में तुला राशि में सूर्य बुध युति का निर्माण होगा। सूर्य-बुद्ध साथ में बुद्धादित्य योग का निर्माण करते हैं। कुंडली में सुर्य-बुध ...