Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ganpati Utsav

जानें क्या है गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधी

Anant Chaturdashi 2022 : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है श्री अनंत चतुर्दशी। इस वर्ष 09 सितम्बर को मनाई जाएगी श्री अनंत चतुर्दशी चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 08 सितम्बर, रात्रि 09:03 से चतुर्दशी तिथि समाप्त: 09 सितम्बर, शाम 06:08 तक श्री अनंत चतुर्दशी शुभ पूजा मुहूर्त: 09 सितम्बर, प्रातः 06:03 से शाम 06:07 तक अनंत चतुर्दशी पर होती है 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव की समाप्ति अनंत चतुर्दशी पर होती है श्री हरि भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा अनंत चतुर्दशी/ Anant Chaturdashi पर ऐसे करें श्री हरि की पूजा सुबह स्नान करके स्वच्छ पीले वस्त्र धारण करें सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का दूध व गंगाजल से अभिषेक करें अब भगवान विष्णु की प्रतिमा पर पीले पुष्पों की माला चढ़ाएं   अब शुद्ध घी का दीपक व धूप प्रज्वलित करें अब पीले आसन पर बैठकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम या भगवान विष्णु से जुड़ा पाठ करें   अंत में आरती उतारकर भोग अर्पित करें। इस दिन व्रत / Vrat  रखने से आर्थिक समस्याओं से मिलती है मुक्ति इस दिन व्रत रखने से होता है समस्त पापों का नाश इस दिन व...

Ganesh Chaturthi - इस हफ्ते हो रहा है शुक्र और सूर्य का योग

Weekly Horoscope : शुक्र और सूर्य का ग्रह योग देता है अच्छे परिणाम, लेकिन इस बार लाएगा इन तीन राशियों के लिए मुसीबतों का पहाड़ सिंह इस हफ्ते कार्यक्षेत्र की प्रगति में आएगी अड़चन निवेश करने से पहले करें दोहरा विचार वृश्चिक धन के आगमन के एक भी संकेत नहीं आ रहे हैं नजर ट्रिप पर जाने से हो सकता है कुछ लाभ, संभल कर रहने की दी जाती है सलाह मीन आर्थिक दृष्टि से समय है प्रतिकूल स्वास्थ्य के संबंध ( Health issues by birth chart ) में एक छोटी सी भूल कर सकती है आपको परेशान यदि आप अपनी राशि का साप्ताहिक राशिफल / Weekly Horoscope पढना चाहते है तो, निचे दिऐ गए लिंक पर क्लिक करें।