Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mars Transit in Scorpio

Planetary Transit: दिसंबर में इन 4 बड़े ग्रहों का हो रहा है गोचर, इन 5 राशियों को होगा लाभ

साल 2021 अपने एग्जिट गेट पर खड़ा है। दिसंबर माह शुरू होते ही नव वर्ष 2022 / New Year 2022 के आगमन का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। ज्योतिष के अनुसार, साल का अंतिम महीना लोगों के जीवन में उथल-पुथल ला सकता है क्योंकि इस महीने में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन यानी गोचर कर रहे है। इस गोचर का सीधा असर अगली स्लाइड्स में दी गई पांच राशियों पर होगा। गोचर करने वाले ग्रह - दिसंबर माह में सबसे पहले 5 दिसंबर को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर / Mars Transit in Scorpio होने जा रहा है। इसके बाद 8 दिसंबर को शुक्र मकर राशि में प्रवेश / Venus Enter in Capricorn करेंगे। 10 दिसंबर को बुध का धनु राशि में गोचर / Mercury Transit in Sagittarius हो रहा है। इसके बाद 16 दिसंबर को सूर्य भी धनु राशि / Sun Enter in Sagittarius में पहुंच जाएंगे, जिससे बुधादित्य योग / Budhaditya Yoga बनेगा। इसके बाद, 19 दिसंबर को शुक्र मकर राशि में वक्री हो जाएंगे, यानी वह अपनी टेढ़ी चाल से चलना शुरू कर देंगे। बुध भी 29 दिसंबर को धनु से निकलकर मकर राशि में गोचर / Mercury Transit in Capricorn करेंगे और फिर 30 दिसंबर को शुक्र वापस धनु रा...