Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sun in 9th house

Father's Day Special - फादर्स डे पर इस ग्रह को करें बलवान

Father's Day 2022 : फादर्स डे 2022 पर इस ग्रह को करें बलवान मिलेगी जबरदस्त सफलता और हो जाएंगे धनवान सनातन धर्म में माता व पिता को माना गया है आदि गुरु। कुंडली में सूर्य/ Sun in Horoscope की शुभ स्थिति से मिलता है मान-सम्मान, वैभव, उच्च पद व सफलता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पिता के कारक हैं सूर्यदेव। सूर्यदेव की अशुभता से जीवन हो जाता है अंधकारमय। पिता का मान-सम्मान व उनकी सेवा करने से बलवान होते है सूर्य देव। इस फादर्स डे पर अपने पिता को इस तरह करें प्रसन्न और पाएं सफलता फादर्स दे पर सुबह उठने के बाद अपने पिता के पैर छुएं फादर्स डे पर पिता को ऑरेंज कलर के कपडे गिफ्ट में दें फादर्स डे पर अपने पिता को ताँबे का कड़ा उपहार में दें अपने पिता को उनकी मनपसंद जगह की सैर करवाएं यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।