Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Budh Grah Ast

Budh Vakri - ग्रहों के राजकुमार बुध देव होने जा रहे हैं वक्री

  Mercury Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या वक्री होता है। तो उसका सीधा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।  ग्रहों के राजकुमार बुध 10 मई से वृष राशि में/ Mercury Transit in Taurus वक्री हो रहे हैं और फिर 13 तारीख को अस्त हो जाएंगे। बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति, वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, शेयर और व्यापार का दाता माना जाता है। इसलिए बुध ग्रह वक्री होने का असर इन क्षेत्रों पर विशेषकर असर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं है जिनको इस दौरान विशेष सावधान रहने की जरूरत है और इनको थोड़ा आर्थिक रूप से भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं। मिथुन राशि: बुध ग्रह का व्रकी होना इन राशि के लोगो कि लिऐ कष्टकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपके द्वादश स्थान में/ Mercury in Tenth House वक्री होने जा रहे हैं। जिसे हानि और व्यय का भाव कहा जाता है।  इसलिए इस समय आप लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही व्यापारिक लेन- देन में सतर्कता बरतें। साथ ही स्वास्थ्य में भी इस दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कन्या राशि : आपकी राशि म...