Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sun Transit in Mercury

Budh Aditya Yoga - Budhaditya Yoga is going to be formed in Pisces

Sun Mercury Conjunction:   बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग/ Budhaditya Yoga का निर्माण होता है। ज्योतिष अनुसार ये योग बेहद ही शुभ माना जाता है। सूर्य ग्रह हमारी गरिमा , स्वाभिमान और करियर का प्रतीक होता है। वहीं बुध ग्रह हमारी बुद्धि , स्मृति और सीखने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में मीन राशि में इन दोनों ग्रहों की होने जा रही है युति का असर लगभग सभी राशियों पर पड़ेगा। जिनमें से 4 राशियों के लिए ये युति सबसे शुभ साबित होगी। सूर्य 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश/ Sun Transit in Pisces कर जायेगा और बुध 24 मार्च में इस राशि में प्रवेश / Mercury Transit in Pisces करेगा। ये युति 24 मार्च को बन रही है। चलिये जानते है किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए ये युति शुभ फलदायी साबित होगी। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपके नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ेगी। कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इस अवधि का आप भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। मिथुन राशि: सूर्य और बुध की युति / Sun and Mercury Con...