Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Vastu Tips for Commercial

New Year 2022 Vastu Tips: नए साल से पहले घर जरूर ले आएं ये 10 शुभ चीजें

New Year 2022 Vastu Tips: नया साल आने में अब करीब एक महीना बाकी है। हर किसी को वर्ष 2022 से ढेर सारी उम्मीदें हैं। हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसे तरक्की और धन समृद्धि मिले। ऐसे में आप घर में इन वस्तुओं को लाकर तरक्की और धन कमा सकते हैं। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन वस्तुओं से आएगी खुशहाली और सुख-समृद्धि आपके द्वार - ठोस चांदी का हाथी: नए साल शुरू होने से पहले ले आए इसे अपने घर और पाएं इसकी चमत्कारी शक्तियों। बिजनेस और नौकरी ( Job or Business Astrology ) में मिलेगी सफलता और आपका परिवार रहेगा राहु केतु के बुरे प्रभाव से रहेंगे कोसो दूर। धातु का कछुआ: बिना देर करे ले आए धातु के कछुए को अपने घर। कछुआ लाएं तो अच्छे धातु का लाएं वरना ना लाएं। चांदी, पीतल या कांसे का धातु हो सकता है शुभ। इसे उत्तर दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सुख समृद्धि आती है। लाफिंग बुद्धा: नए साल के शुभ अवसर पर लाफिंग बुद्धा आपके घर में ला सकते हैं खुशियों की सौगात। इसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें। घर में इसके रहने से धन की कभी कमी नहीं रहती। स्वास्तिक का चित्र: स्वास्तिक...