Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Impact of Jupiter Transit

Jupiter Transit: अगले 4 महीने तक इन 5 राशि वालों के लिए आने वाले हैं अच्छे दिन

Jupiter Transit Effects : गुरु एक ऐसा ग्रह है तो अकेला ही व्यक्ति के जीवन के सभी पहलु पर सकारात्मक प्रभाव ड़ालने की क्षमता रखता है। इसके कारण चाहे करियर हो, पैसा हो या पारिवारिक सुख मिलता है। हाल ही में गुरु ने किया है राशि परिवर्तन कर रहे हैं कुंभ में प्रवेश ( Jupiter Transit in Aquarius ) और आने वाले 4 महीनों यानी कि 13 अप्रैल, 2022 तक होंगे इसी राशि में विराजमान। यह समय कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। उन्हें हर क्षेत्र में मिल सकती है सफलता। Aries/मेष: हर काम में मिलेगी गुड़ न्यूज। जॉब या बिजनेस / Job or Business Astrology , दोनों में बन रहे हैं तरक्की के आसार और मिलेगा धन-संपत्ति वरदान। Gemini/मिथुन: जबरदस्त धन-लाभ होगा जिससे आएगी आर्थिक मजबूती। किस्‍मत के सहयोग से मिलेगी हर काम में सफलता। तरक्की और मान-सम्मान में होगी वृद्धि और पारिवारिक जीवन में आएगी खुशहाली। Leo/सिंह: जिन लोगों की जिंदगी में आ रही थी फाइनेंस से संबंधित परेशानी, हो जाएगी खत्म। अचानक हो सकता है धन लाभ। नए घर और गाड़ी का हो सकता है सपना पूरा और हर काम में मिलेगा सबका सहयोग। Libra/तुला: ...