Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dr. Vinay Bajrangi

चिंता बढ़ा रहा 8 नवंबर का चंद्रग्रहण, इन राशियों के लिए बन रहा हानि के योग

Chandra Grahan 2022 : साल का आखिरी ग्रहण और दूसरा खंडग्रास चंद्रग्रहण 8 नवंबर 2022, कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ने जा रहा है। यह चंद्रग्रहण/ Lunar Eclipse लोगों के मन में चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि 25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण होने के 15 दिन के बाद दूसरा ग्रहण पड़ने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 15 दिन के भीतर दो ग्रहण होना किसी बड़े अशुभ का संकेत माना गया है। ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन की तरह ग्रहण का प्रभाव भी सभी राशियों पर देखने को मिलता है, चाहे सूर्य ग्रहण/ Surya Grahan हो या चंद्र ग्रहण। आइए जानते हैं कि आने वाला समय ग्रहण के प्रभाव के चलते किन राशियों के लोगों को लाभ और किन लोगों के लिए हानि ला रहा है। 8 नवंबर 2022 को पड़ने जा रहे साल के आखिरी ग्रहण से मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि/ Kumbh Rashi के लिए लाभकारी साबित होगा और वहीं मेष, वृष, कन्या और मकर के लिए हानि के योग बन रहा है। चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan 2022 Time in India): ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले अशुभ काल का आरंभ हो जाता है और इस अशुभ अवधि को ही सूतक काल कहा जाता है। इस अव

Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण इस तारीख को लगेगा

Surya Grahan 2022 : साल 2022 में दो सूर्य ग्रहण लग रहे हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल तो वहीं , दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. यह दोनोँ ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. 30 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 1 मई को सुबह 4 बजकर 7 मिनट पार समाफ्त होगा. ये ग्रहण मेष राशि ( Aries Daily Horoscope ) में लगेगा. ये भारत में नहीं दिखाई देगा और ना ही इसका सूतक काल माना जाएगा. ये ग्रहण दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग , प्रशांत महासागर , अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. किन राशियों पर पडेगा असर/ Surya Grahan 2022 effect on Zodiac Signs सूर्य सभी ग्रहों का राजा है और पिता और आत्मा का कारक माना जाता है. सूर्य ग्रहण की स्थिति को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण लगने पर सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और शुभ फलों में कमी आ जाती है. ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों के लिए ये ग्रहण बहुत शुभ रहने वाला है. इस ग्रहण से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. आपके कई अधूरे काम ब

Astrology Day Competition | Dr. Vinay Bajrangi | Bajrangi Dham Astro

International Astrology Day: Dr. Vinay Bajrangi invites you to awaken the Astrologer within you. Pen your path-breaking thoughts and ideas on astrology and send on our mail I’d – info@aapkikismat.com An authentic and intriguing write-up stands a chance to win Big! 1st Price Rs 10000/- Second Price Rs 7500/- 5 Nos Third price 3100/- 21 Nos Consolation prices Rs 500/- Each Register yourself, send your writeup in PDF latest by 10th March 2022 The results will be published on Facebook on the 21st of March 2022, on the concussion of World Astrology Day To know more about the competition then click here https://www.vinaybajrangi.com/blog/writing-competition-on-astrology-day/