Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Venus Transit effect in Libra

Venus Transit: Shukra Parivartan in Tula | शुक्र ग्रह का तुला राशि मे गोचर

Astrology Predictions: लग्जरी लाइफ देने वाले शुक्र ग्रह इन 2 राशियों पर रहेंगे मेहरबान शुक्र ग्रह सुख-सुविधाओं, प्रेम/Love, विवाह/Marriage और सुख के कारक ग्रह हैं. जिन लोगों की कुंडली/Kindli में शुक्र ग्रह अच्‍छी स्थिति में रहता है, उन्हें अपनी जिंदगी में तमाम सुख-सुविधाएं मिलती हैं. 5 सितंबर को रविवार रात 12:00 बजे राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वे नीच राशि कन्या/Virgo से निकलकर अपनी राशि तुला में प्रवेश करेंगे. तुला/Libra शुक्र ग्रह की राशि है, इसके अलावा वृषभ राशि/Taurus Horoscope के भी स्वामी हैं. शुक्र 1 अक्टूबर तक तुला में रहेंगे और इस दौरान इन 2 राशियों पर सबसे ज्यादा मेहरबान होगें। वृषभ राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन/ Venus Transit in Libra वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इन लोगों को जॉब में बहुत लाभ होगा. पैसे कमाने के एक से ज्यादा मौके मिल सकते हैं. कुल मिलाकर करियर और पैसे के लिहाज से यह समय अच्छा रहेगा. तुला राशि: इस राशि के लोगों के लिए शुक्र का अपनी राशि तुला में आना पैसे की बारिश करने वाला साबित होगा. इन लोगों की आर्थिक स्थिति में अच्‍छा-खासा सुधार...