Skip to main content

Posts

Showing posts with the label marriage predictions in hindi

Marriage/विवाह – जीवन का एक अनोखा पड़ाव

इस लेख को लिखने का कारण मेरा ज्योतिष और ज्योतिष भविष्यवाणी का अपने अनुभव को आप लोगों से साझा करना है। नमस्कार मेरा नाम नवीन है और मैं नांगलोई, दिल्ली का निवासी हूं। कुछ समय पहले मैं एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहा था और अच्छा कमा रहा था। साथ साथ मुझे घर से भी कोई समस्या नहीं थी और ना ही मुझे कोई आर्थिक समस्या/Financial issues थी। जब मैं 28 वर्ष का हुआ तो घर वालों ने मेरे लिए रिश्ते खोजने शुरु कर दिया। लेकिन जो भी रिश्ते देखे जाते वह पूरे नहीं हो पाते। कई बार दोनों पक्ष ही तैयार हो जाते, लेकिन किसी ना किसी कारण विवाह नहीं हो पाता। शुरुआत में तो लगा कि यह सब जीवन का हिस्सा है, लेकिन जैसे जैसे चीजें बार बार होती रही, इन सब बातों ने मेरे दिमाग पर असर डालना शुरू कर दिया। तकरीबन एक से दो साल बाद तो ऐसा लगने लगा कि मेरी किस्मत में विवाह का योग/Marriage Yoga ही नहीं है। जहां भी हम रिश्ता देखने जाते वहां से मुझे सिर्फ निराशा ही हाथ लगती। एक समय के बाद तो ऐसा लगा कि रिश्ता देखने ना ही जाए तो ही बेहतर होगा। इन सबके बाद मेरे परिवार ने निर्णय लिया कि क्यों ना विवाह के लिए भविष्यवाणी/marr...