Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Nirjala Ekadashi 2022

Nirjala Ekadashi - निर्जला एकादशी कब है?

Ekadashi 2022:   ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं निर्जला एकादशी/ Nirjala Ekadashi 10 जून को मनाई जाएगी निर्जला एकादशी निर्जला एकादशी शुभ पूजा मुहूर्त - प्रातः 08:52 से सुबह 10:36 तक निर्जला एकादशी पारण (व्रत खोलने का) मुहूर्त : 11 जून, दोपहर 01:44 से शाम 04:32 तक बिना जल ग्रहण किए रखा जाता है निर्जला एकादशी व्रत यह व्रत करने से दूर होती हैं आर्थिक समस्याएं इस व्रत पर भगवान विष्णु की पूजा करने से बढ़ता है सुख-सौभाग्य इस व्रत को रखने से मिलती है पापों से मुक्ति इस व्रत को करने से होती है मान-सम्मान में वृद्धि यदि आप किसी अन्य एकादशी /Ekadashi, त्योहार/ Festival और व्रत/Vrat की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।