Skip to main content

Posts

Showing posts with the label narasimha jayanti festival

Narasimha Jayanti: इस वर्ष 4 मई 2023 को मनाई जाएगी नृसिंह जयंती

Importance of Narasimha Jayanti : नृसिंह जयंती वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। इस वर्ष 4 मई 2023, गुरुवार को मनाई जाएगी नृसिंह जयंती नृसिंह जयंती शुभ पूजा मुहूर्त चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 03 मई 2023 रात 11:50 बजे से चतुर्दशी तिथि समाप्त: 04 मई 2023 रात 11:23 बजे तक सयाना कला पूजा का समय: शाम 04:18 बजे से शाम 06:58 बजे तक नरसिंह अवतार भगवान विष्णु के चौथे अवतार हैं इसी दिन नरसिंह भगवान ने हिरण्यकश्यप नाम के राक्षस का वध किया था नरसिंह भगवान को नरहरि, उग्र वीर महाविष्णु, हिरण्यकशिपु के नाम से भी जाना जाता है धार्मिक ग्रंथ अनुसार इस दिन सूर्यास्त के समय प्रकट हुए थे नरसिंह भगवान इसीलिए सूर्यास्त के समय भगवान नरसिंह की पूजा व आरती की जाती है इस दिन गरीबों को कपड़े, कीमती धातुओं और तिल के बीज का दान करना शुभ माना जाता है यदि आप अन्य किसी व्रत व त्योहार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो, आज का पंचांग/ Today's Panchang या अपनी दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope पढने के लिए यहा क्लिक करें।