Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Budh ka Gochar

Budh Gochar – 1 अगस्त को बुध सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे है

Mercury Transit 2022: बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक माना जाता है। बुध देव के राशि परिवर्तन/ Mercury Transit in Leo से कुछ राशि वालों को शुभ और कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा सिंह राशि आत्म संयम बनाए रखें, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी धन की प्राप्ति हो सकती है दाम्पत्य सुख में वृद्धि के योग बन रहे हैं रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं कन्या राशि परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं संतान के सुख में वृद्धि होगी विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं/ Foreign Travel Yoga in birth chart जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है वृश्चिक राशि नौकरी और कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है किसी धार्मिक कार्यक्रम में जा सकते हैं मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा मीन राशि परीक्षा आदि के मामलों में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे नौकरीपेशा लोगों को अफसरों का सहयोग प्राप्त होगा आय में वृद्धि होगी यदि आप अपनि राशि पर इस गोचर का प्रभाव जानना चाहते है अथवा अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक

Mercury Transit 2022: 68 दिनों बाद 02 जुलाई को मिथुन राशि में बुध करेंगे गोचर

Mercury Transit 2022 : 02 जुलाई को मिथुन राशि में बुध का गोचर/ Mercury Transit in Gemini ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्ञान, विद्या व बुद्धि का कारक है बुध। मिथुन है बुध स्वराशि इसलिए बुध रहेंगे बलवान मिथुन राशि आर्थिक स्थिति रहेगी दमदार प्रेम व वैवाहिक जीवन में आएगी प्यार की बहार नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों की होगी प्रगति। कन्या राशि सेहत रहेगी बेहतरीन/ Health Astrology Predictions नौकरीपेशा लोग व व्यापारियों के हैं तरक्की के योग विवाहित लोगों व प्रेमी जोड़ों को लगेगा प्रेम का रोग धनु राशि स्वास्थ्य रहेगा मजबूत विवाहित लोगों व प्रेमी जोड़ों पर चढ़ेगा प्यार का भूत नौकरीपेशा लोगों की होगी तरक्की/ Job Promotion Yoga in Kundli यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Mercury Transit 2022 - बुध चमकाएंगे 3 राशि वालों की किस्मत

Budh Rashi Parivartan : जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन/ Planetary Transit अस्त या उदित या अथवा चाल बदलता है तो, इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है। बुध देव एक प्रमुख ग्रह है और इसकी स्थिति में परिवर्तन से व्यापार, शेयर मार्केट, अर्थव्यवस्था पर असर पडता है। इस समय बुध वृषभ राशि में / Mercury Transit in Taurus हैं और 2 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान वे 3 राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे मेष राशि इन राशि के लोगों को अचानक धन लाभ होगा बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है बिजनेस पार्टनरशिप में काम करने वालों को भी लाभ होगा कर्क राशि इन राशि वालों की आय में बदत्तोरी होगी नई गाड़ी या संपत्ति खरीद सकते हैं/ Purchasing Property as per astrology परिवार का सहयोग मिलेगा सिंह राशि करियर में लाभ होगा/ Career Growth as per birth chart धन लाभ होगा नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग्य हैं यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Budh Vakri - ग्रहों के राजकुमार बुध देव होने जा रहे हैं वक्री

  Mercury Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या वक्री होता है। तो उसका सीधा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।  ग्रहों के राजकुमार बुध 10 मई से वृष राशि में/ Mercury Transit in Taurus वक्री हो रहे हैं और फिर 13 तारीख को अस्त हो जाएंगे। बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क शक्ति, वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, शेयर और व्यापार का दाता माना जाता है। इसलिए बुध ग्रह वक्री होने का असर इन क्षेत्रों पर विशेषकर असर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं है जिनको इस दौरान विशेष सावधान रहने की जरूरत है और इनको थोड़ा आर्थिक रूप से भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं। मिथुन राशि: बुध ग्रह का व्रकी होना इन राशि के लोगो कि लिऐ कष्टकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपके द्वादश स्थान में/ Mercury in Tenth House वक्री होने जा रहे हैं। जिसे हानि और व्यय का भाव कहा जाता है।  इसलिए इस समय आप लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही व्यापारिक लेन- देन में सतर्कता बरतें। साथ ही स्वास्थ्य में भी इस दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कन्या राशि : आपकी राशि में बुध नवम स्थ

Mercury Transit 2022: व्यापारियों के रक्षक बुध मंगल की राशि मेष में

Mercury Transit 2022 : व्यापारियों के रक्षक बुध मंगल की राशि मेष में। बुद्धि,वाणिज्य, वाणी, कानून, लेखन का कारक है बुध| बुध को व्यापारियों का स्वामी और रक्षक भी माना गया है| मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं बुध/ Mercury Transit in Aries शत्रु की राशि में बुध ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शुक्र को बुध के मित्र। जबकि चंद्रमा और मंगल का शत्रु माना गया है। चलिए जानते हैं कि शत्रु की राशि में बुध का प्रवेश जाने किन राशियों पर क्या होगा इसका असर मेष राशि धन की हानि होगी बिजनेस में लाभ के लिए करने होगा अधिक परिश्रम जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें Kundli Reading for Career : Select right career selection as per your birth chart वृषभ राशि विवाद और कलह से बचे विद्यार्थियों के लिए गुड़ न्यूज कर रही है प्रतीक्षा आय से अधिक धन खर्च करने से बचें Government Job Prediction : By reading your career get free job prediction by astrology मिथुन राशि लव पार्टनर के साथ बन सकता है घुमने का प्लान अज्ञात भय करेगा आपको परेशान छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ति पर करना पड़ सकता है मुश्किलों को सामना।

Mercury Transit - बुध के अस्त होने से बढ़ेगी इन राशियों की परेशानी

Mercury Transit: मार्च में बुध कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। बुध के अस्त होने से इन राशियों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव। आइए जानते हैं कि बुध के कुंभ राशि में/ Mercury in Aquarius अस्त होने से किन राशियों पर क्या असर होगा? वृषभ राशि: वृषभ राशि/ Taurus Daily Horoscope के लोगों को आर्थिक दिक्कतें होंगी. कुछ लोगो की नौकरी में बाधाएं आएंगी. मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों की सेहत नाजुक रहेगी. करियर ( Free Career Astrology Prediction ) के लिए भी समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. पारिवारिक सुख व मानसिक शांति में कमी महसूस होगी। सिंह राशि: आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे. पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल संभव है. कन्या राशि: सेहत नाजुक रहेगी। निर्णय शक्ति कमजोर रहेगी। नौकरी में समस्याएं ( Job issues as per Astrology ) आएंगी. आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. तुला राशि: कार्यों में अवरोध आएंगे. आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी. मकर राशि: नौकरी में परेशानी बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति व स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा. यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लि