Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Meen Rashifal

Rahu Budh Ki Yuti - 15 साल बाद बनेगा राहु बुध का संयोग

Rahu Budh Ki Yuti : बुध देव 7 मार्च को करेंगे मीन राशि में गोचर/ Mercury Transit in Pisces और इस राशि में विराजमान है राहु, जिस कारण मीन राशि में होगा बुध राहु की युति। बुध राहु की युति इन राशियों के लिए रहेगा फायदेमंद। ज्योतिष अनुसार राहु पाप ग्रह है और बुध शुभ ग्रह मिथुन राशि इस दौरान आपको नौकरी व कारोबार में लाभ प्राप्त होगा साथ ही विदेश जाने का मौका मिल सकता है पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है/ Parental Property in Horoscope इस समय आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है कर्क राशि इस दौरान आपका धर्म कर्म के कामों में रूचि बढ़ेगी आप इस दौरान विदेश यात्रा भी कर सकते हैं/ Abroad Travel Yoga in Kundli इस समय आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती हैं धन के साथ साथ परिवार और समाज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा कुंभ राशि इस योग के कारण आपको अचानक धन प्राप्ति हो सकती है इस दौरान नौकरी के साथ व्यापार में भी लाभ प्राप्त होगा इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है यदि आप अपनी राशि इस युति का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/ Weekly Hor...

Weekly Horoscope 2023: सूर्य गोचर के साथ नए सप्ताह की शुरुआत

Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह सूर्य के राशि परिवर्तन/ Sun Transit के साथ शुरू होगा. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य भी मकर से कुंभ राशि में प्रवेश/ Sun Transit in Aquarius करेंगे. ऐसे में ये सप्ताह इन राशियों की किस्मत चमकाने वाला है. इस सप्ताह वृष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के व्यक्तियों को अचानक लाभ हो सकता है. मेष राशि: आपको आर्थिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है. अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक किसी प्रकार का कोई अच्छा उपहार भी मिल सकता है. शिक्षा के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहने वाला है. वृष राशि: आपको अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा. घर पर अचानक मेहमानों का आगमन परिवारिक माहौल में सकरात्मकता लेकर आएगा. काम और अतरिक्त जिम्मेदारियों के चलते आप इस सप्ताह थोड़े से तनावपूर्ण होंगे. यदि आप उच्च शिक्षा के बारे में सोच रहे हैं तो, यह समयावधि अच्छि रहेगी. मिथुन राशि: आर्थिक स्थिति काफी हद तक मजबूत रहेगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे और खर्चे पर नियंत्रण रहेगा.  करियर में उन्नति करने का कोई शुभ अवसर मिलने के योग बनेगें/ Ca...

Daily Horoscope:दैनिक राशिफल

अगर यह चार राशियाँ करते है ये काम तो हो सकता है भारी आर्थिक नुकसान: जाने वे कौनसी राशियाँ है, कहि आपकी राशि तो नही १. व्रुषभ राशि/Taurus Horoscope २. तुला राशि/Libra Horoscope ३. मकर राशि/Capricorn Horoscope ४. मीन राशि/Pisces Horoscope अगर आप अपना दैनिक राशिफल / Daily Rashifal पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे: https://www.vinaybajrangi.com/hindi/horoscope/daily-horoscope.php Read Daily Horoscope in English then Click here: https://www.vinaybajrangi.com/horoscope/daily-horoscope.php