Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Planetary Transit Effects

Mercury in Leo- Now Everyone Will Listen To You!

Summers are in full swing with a sight of rains off lately. The season perfectly defines the hot and fiery Sun in the Cancer. The Sun is also transiting through the 4 th pada of punarvasu nakshatra, the navamsha as ruled by the Moon. Thus, time to get wet in the rain! Mercury, the planet of speech, communication, wit, trade, finance, etc., will be transiting into the royal sign of Leo on 27 July 2022. Now, What does it mean if Mercury transit in Leo ?     Mercury in Leo means one thing and one thing only — the spark in our communication styles. Mercury will transit till August 11 in this zodiac sign, and this is the time to notice a kind of energy and spark in our communication style. There is a possibility of heated arguments and debates during its stay in Leo. What does it mean when Mercury is in transit? Mercury was placed in the docile sign of Cancer, where it added politeness and sweetness to the voice of the natives. But now, when Mercury is entering the fiery sig...

Planetary Transit: फरवरी में इन 5 राशि वाले व्यक्तियों का होगा भाग्योदय

Planetary Transit 2022 : जब भी कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है तो वह लग भग हर राशि पर प्रभाव डालता है। लेकिन कुछ ग्रह योग कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव डालती है। उदाहरण के तौर पर इस महीने ग्रहों की स्थिति में कुछ खास परिवर्तन होने वाला हैं, जिसका सीधा प्रभाव इन 5 राशियों पर होने वाला है। फरवरी 2022/ February 2022 में भी लगभग सभी प्रमुख ग्रह – गुरु , बुध , सूर्य , मंगल आदि की स्थितियों में बदलाव होने वाला है। ग्रहों की स्थितियों में हो रहे यह आधा दर्जन से ज्यादा बदलाव इन 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ होंगे और भाग्य भी आपका साथ देंगे। इन राशि वालों पर धन और खुशियों की बरसात हो सकती है। इन राशियों की फरवरी में हो सकती है चांदी चलिए जानते हैं किन 5 राशियों को मिलने वाली है गुड़ न्यूज – मेष राशि – मेष राशि वालों के लिए फरवरी का ग्रह परिवर्तन/ Planetary Transit बहुत लाभदायक साबित होने वाला है। इस दौरान कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। करियर और कारोबार में तरक्की होगी। धन लाभ होगा और बिजनेस में नए मौके भी मिलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। वृषभ राशि – वृषभ राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ मिलेगा ( Success in...

Venus Transit: शुक्र हुआ अस्त नहीं होंगे अब कोई शुभ काम

Venus Transit 2022: वर्तमान में शुक्र ग्रह का गोचर धनु राशि में ( Venus Transit in Sagittarius ) हो रहा है. शुक्र अभी वक्री अवस्था में धनु राशि में गोचरस्थ हैं लेकिन अब वह अस्त भी होने वाले हैं तो ऎसे में शुक्र का वक्री रहते हुए अस्तगत होना यह दोनों बातें काफी महत्व रखेंगी क्योंकि ग्रह की शुभता का प्रभाव इन स्थितियों से गहरे रुप से प्रभावित होता है. 4 जनवरी 2022 को मंगलवार के दिन शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं, शुक्र के अस्त होने पर शुभ एवं मांगलिक कार्यों में एक प्रकार से कुछ समय के लिए रोक भी लग जाती है क्योंकि शुक्र भौतिक सुख सुविधाओं के साथ साथ वैवाहिक सुख के लिए भी महत्वपूर्ण ग्रह होता है तो ऎसे में यदि गोचर में शुक्र की स्थिति अस्तगत होती है तो इस कारण कुछ सकारात्मकता कम अवश्य होती है. इसी के साथ शुक्र का अस्त होना कुछ के लिए सकारात्मक प्रभाव भी लाने वाला होगा तथा कुछ में नकारात्मक रुप से प्रभाव दे सकता है लेकिन कुल मिलाकर इस समय मिलेजुले फलों को देख पाएंगे आइये जानें कैसा रहेगा सभी राशियों पर शुक्र के अस्त होने का प्रभाव. मेष राशि: धन के मामले में आपको अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि...

Rashifal 2022 । Horoscope 2022 in Hindi | Yearly Horoscope 2022

Rashifal 2022 : नए साल में इन राशि वालों को नौकरी, बिजनेस और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में मिल सकती है सफलता वर्ष 2022 कुछ राशियों के करियर ( Career Astrology ) और बिजनेस में बूस्ट लाने वाला है। चलिए जानते हैं किस राशि के हिस्से क्या आएगा। मेष राशि: यह नया साल आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल फल देने वाला होगा। वर्ष बृहस्पति के गोचर ( Mercury Transit ) से छात्रों को मिलने वाली है अपार सफलता। विभिन्न क्षेत्रों में सफलता मिलने की है प्रबल संभावना, लेकिन इसके लिए करनी पड़ सकती है अधिक मेहनत। बिजनेस में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। वृषभ राशि: इ स राशि वालों के लिए नया साल काफी शुभ साबित होगा। नौकरी हो या बिजनेस ( Job or Business as per Astrology ) हर तरफ से आ सकती है गुड़ न्यूज। निवेश और सेविंग्स, दोनों में आपको मिल सकती है अपार सफलता। सिंह राशि: इस राशि वालों के लिए नया साल/New Year अच्छा साबित हो सकता है। आर्थिक तौर पर स्थिरता देखी जा सकती है। ऑफिस में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं और छात्रों को भी सफलता मिल सकती है। मेष राशि में राहु ( Rahu Transit in Aries ) आपके लिए लाभकारी...

What happens when Sun enters Sagittarius?

Sun enters Sagittarius on December 16th. Let us know what is in store for each sign. Sun Transit on Aries : For Aries, the impact of Sun Transit in Sagittarius is highly positive. Expect any long-term pending work to be completed.  Students show their thinking side and interest in learning new knowledge. Your financial security will be augmented by a steady income stream that may enhance your financial security. Your father would be susceptible to health upsets. Sun Transit on Taurus : The effect of Sun transit in Sagittarius on Taurus can be overwhelmingly negative for your domestic life. Stay away from legal and property-related issues. The health may show upheavals, and your patience will help you cross this hurdle.   Sun Transit on Gemini : Due to the Effects of Sun transit in Sagittarius on Gemini, the married happiness of Gemini might get disrupted due to your king-sized ego.  However, business ventures may bring in profits. You are likely to be burdened with ...

Mercury Transit: 2022 बुध का गोचर से इन राशि वालों के लिए होगा बेहद शुभ

Budh Rashi Parivartan : वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह बुद्धि और संचार कौशल का कारक ग्रह माना जाता है। इसके मजबूत होने से व्यक्ति बुद्धिमान होता है और उसकी स्मरण शक्ति अच्छी रहती है। 29 दिसंबर को बुध शनि की राशि मकर में प्रवेश ( Mercury Transit in Capricorn ) करने जा रहा है। जहां पहले से ही न्याय के देवता शनि देव मौजूद हैं। बुध इस राशि में 6 मार्च 2022 तक रहेंगे। जानिए इस गोचर से किन राशि वालों को मिलेगा कितना लाभ। वृषभ राशि: वृषभ राशि/Taurus Horoscope के लोगों को हर क्षेत्र में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे। आपके प्रयासों का पूर्ण फल प्राप्त होगा। साल के शुरू में ही आपको गुड़ न्यूज सुनाई दे सकती है। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलने की उम्मीद रहेगी। वृश्चिक राशि: नौकरी बदलने ( Job Change Astrology ) की सोच रहे हैं तो मिल सकता है अच्छा लाभ। ऑफिस में मान-सम्मान की होगी प्राप्ति। प्रमोशन की दिख रही संभावना। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिल सकता है। धनु राशि: धनु राशि/Sagittarius Horoscope के लोगों को हर काम में सफलता मिल सकती है। घर परिवार के लोगो...

Sun Transit: सूर्य का धनु राशि में गोचर से इन राशि को मिलने वाला करियर में Growth

Surya Rashi Parivartan : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार है सूर्य राशि परिवर्तन कई मायने में खास। इस वर्ष का है यह अंतिम गोचर जो देकर जाएगा इन राशियों को लाभकारी परिणाम। पंचांग / Panchang के अनुसार 16 दिसंबर 2021 को प्रातः 3 बजकर 28 मिनट पर सूर्य अपनी मित्र राशि धनु में प्रवेश करेंगे ( Sun Enter in Sagittarius ) और 14 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे विराजमान। इसके बाद सूर्य जाएंगे मकर राशि में जिसे मकर संक्रांति / Makar Sankranti भी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि इस गोचर से किसे और कितना होगा लाभ । मेष राशिफल:  सूर्य आपके लिए शुभ फल लेकर आने वाला है। सूर्य का गोचर जॉब और बिजनेस ( Job or Business Astrology ) में दे सकता अच्छा परिणाम। घर परिवार और मान सम्मान में हो सकती है वृद्धि। वृषभ राशिफल: मानसिक तनाव बना रह सकता है। कार्यों को समय पर पूर्ण करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन साथी के साथ विवाद की स्थिति ना बनने दें। मिथुन राशिफल: मन प्रसन्न रहेगा। बिजनेस में कुछ नया करने की बन सकती है संभावना। धार्मिक कार्यों में रुचि हो सकती है बढ़ोतरी। कर...

Jupiter Transit: गुरु कृपा से आने वाले 128 दिनों तक इन राशि वालों पर नहीं आएगा कोई संकट

Jupiter in Aquarius : देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि का कारक ग्रह कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु नक्षत्र , विशाखा नक्षत्र , और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी होते हैं। देवगुरु इस समय कुंभ राशि में ( Jupiter in Aquarius ) होंगे विराजमान। आने वाले 128 दिनों तक देवगुरु इसी राशि में विराजमान होंगे, जिससे कुछ राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा। आइए जानते हैं 128 दिनों तक किन राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ मेष राशि शुभ परिणाम मिलेंगे। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। नौकरी और बिजनेस ( Job or Business Astrology ) में होगी तरक्की। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। नया वाहन या मकान खरीदने का बन रहा है योग। कार्यों में सफलता की हो सकती है प्राप्ति। मिथुन राशि धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। मान- सम्मान मिलेगा। पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं। तुला राशि नौकरी और बिजनेस के लिए यह समय ह...

Jwalamukhi Yoga: क्या है ज्वालामुखी योग? और जाने किन राशियों पर आने वाला हैं संकट

Jwalamukhi Yoga: मंगल कर रहे हैं अपनी राशि में गोचर। वृश्चिक में सूर्य / Sun in Scorpio , केतु और बुध रहेंगे पहले से ही मौजूद। मंगल के आने से चार ग्रहों का योग एक साथ बन रहा है। 10 दिसंबर को बुध के निकलने से यह योग खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके साथ ही 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में ( Sun Enter on  Sagittarius )  जाने पर मंगल और केतु का ज्वालामुखी योग बनेगा। यह स्थिति 16 जनवरी 2022 तक रहने वाली है। मंगल और केतु से बने इस ज्वालामुखी योग का सभी राशियों पर होगा असर। चलिए जानते हैं सभी राशियों पर इसका प्रभाव। मेष (Aries): मंगल और केतु करेंगे प्रभावित। जमीन के संबंध में हो सकता है नुकसान। आर्थिक नुकसान सहना पड़ सकता है। सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है। वृषभ (Taurus): बिजनेस पार्टनर्शिप ( Business Partnership ) में आएगी परेशानी। शादीशुदा जिंदगी में होगी सुख की कमी। विवाह में देरी हो सकती है। इसके अलावा सेहत नहीं रहेगी दुरुस्त। कर्क (Cancer): लाभ कम होगा और कोई योजना रह जाएंगी अधूरी सिंह (Leo): माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहने वाली है। प्रॉपर्टी ( Property Astrology ) या...

Jupiter Transit: अगले 4 महीने तक इन 5 राशि वालों के लिए आने वाले हैं अच्छे दिन

Jupiter Transit Effects : गुरु एक ऐसा ग्रह है तो अकेला ही व्यक्ति के जीवन के सभी पहलु पर सकारात्मक प्रभाव ड़ालने की क्षमता रखता है। इसके कारण चाहे करियर हो, पैसा हो या पारिवारिक सुख मिलता है। हाल ही में गुरु ने किया है राशि परिवर्तन कर रहे हैं कुंभ में प्रवेश ( Jupiter Transit in Aquarius ) और आने वाले 4 महीनों यानी कि 13 अप्रैल, 2022 तक होंगे इसी राशि में विराजमान। यह समय कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। उन्हें हर क्षेत्र में मिल सकती है सफलता। Aries/मेष: हर काम में मिलेगी गुड़ न्यूज। जॉब या बिजनेस / Job or Business Astrology , दोनों में बन रहे हैं तरक्की के आसार और मिलेगा धन-संपत्ति वरदान। Gemini/मिथुन: जबरदस्त धन-लाभ होगा जिससे आएगी आर्थिक मजबूती। किस्‍मत के सहयोग से मिलेगी हर काम में सफलता। तरक्की और मान-सम्मान में होगी वृद्धि और पारिवारिक जीवन में आएगी खुशहाली। Leo/सिंह: जिन लोगों की जिंदगी में आ रही थी फाइनेंस से संबंधित परेशानी, हो जाएगी खत्म। अचानक हो सकता है धन लाभ। नए घर और गाड़ी का हो सकता है सपना पूरा और हर काम में मिलेगा सबका सहयोग। Libra/तुला: ...