Venus Transit 2022: वर्तमान में शुक्र ग्रह का गोचर धनु राशि में (Venus Transit in Sagittarius) हो रहा है. शुक्र अभी वक्री अवस्था में धनु राशि में गोचरस्थ हैं लेकिन अब वह अस्त भी होने वाले हैं तो ऎसे में शुक्र का वक्री रहते हुए अस्तगत होना यह दोनों बातें काफी महत्व रखेंगी क्योंकि ग्रह की शुभता का प्रभाव इन स्थितियों से गहरे रुप से प्रभावित होता है. 4 जनवरी 2022 को मंगलवार के दिन शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं, शुक्र के अस्त होने पर शुभ एवं मांगलिक कार्यों में एक प्रकार से कुछ समय के लिए रोक भी लग जाती है क्योंकि शुक्र भौतिक सुख सुविधाओं के साथ साथ वैवाहिक सुख के लिए भी महत्वपूर्ण ग्रह होता है तो ऎसे में यदि गोचर में शुक्र की स्थिति अस्तगत होती है तो इस कारण कुछ सकारात्मकता कम अवश्य होती है. इसी के साथ शुक्र का अस्त होना कुछ के लिए सकारात्मक प्रभाव भी लाने वाला होगा तथा कुछ में नकारात्मक रुप से प्रभाव दे सकता है लेकिन कुल मिलाकर इस समय मिलेजुले फलों को देख पाएंगे आइये जानें कैसा रहेगा सभी राशियों पर शुक्र के अस्त होने का प्रभाव.
मेष राशि: धन के मामले में आपको अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि आपके लिए शुक्र धनेश हैं. आप इस समय खुद को कुछ अकेला महसूस कर सकते हैं. सप्तमेश शुक्र का अस्त होना दांपत्य जीवन के सुख में कमी का अनुभव कर सकते हैं. किसी व्यक्ति की ओर से सहयोग में कमी का अनुभव भी होगा.
वृषभ राशि: वृष राशि (Taurus Daily Horoscope) वाले जातकों के लिए शुक्र राशि स्वामी हैं तो ऎसे में राशि स्वामी का अस्त होना आप पर सीधे तौर पर प्रभाव डालने वाला होगा. परिश्रम अधिक होगा लेकिन आप इस ओर अधिक ध्यान न देना चाहें. थोड़ा मानसिक तनाव को बढ़ सकता है. आप में चीजों को लेकर बहुत ज्यादा सोच विचार रह सकती है. कुछ जिद्दी हो सकते हैं. इस समय अपने को शांत रखें जल्द ही स्थिति बेहतर होगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope) वाले जातकों के लिए अनुकूल समय रहेगा क्योंकि व्ययेश अस्त हो रहा है तो ऎसे में कुछ खर्चों में कमी हो सकती है लेकिन विदेशी मामलों के लिए मुश्किल रह सकती है. इस समय प्रेम के मामले भी धीमे होंगे. आप अपने मन की बात को बहुत अधिक दूसरों के सामने अभिव्यक्त न कर पाएं. पेरेंट्स बच्चों को लेकर कुछ ज्यादा व्यस्त दिखाई देंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope) वाले जातकों के लिए समय ट्रैवलिंग तथा खर्चों को लेकर कुछ मिलेजुले प्रभाव सामने होंगे. इस समय आप अत्मकेन्द्रित अधिक रह सकते हैं. स्वयं को अधिक सोच में न डालें क्योंकि स्थिति स्वयं ही सुधार को देख पाएगी. घर पर किसी का स्वास्थ्य आपको कुछ चिंता में डाल सकता है. प्यार को लेकर खुद को किसी से कम न आंकें आप खुद में पूर्ण हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि (Leo Daily Horoscope) वाले जातकों के लिए यह समय काम की अधिकता कुछ थकान का अनुभव दिलाने वाला हो सकता है. आप अपने काम से जी भी चुरा सकते हैं या कुछ टाल मटोल में भी होंगे ऎसे में जरूरी है की एकाग्रता को बनाए रखा जाए और धैर्य के साथ काम में लगे रहें जल्द ही सफलता आपके सामने होगी.
कन्या राशि: कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope) के जातकों के लिए भाग्य का सहयोग कम हो सकता है, इसलिए आपको अपनी मेहनत को अधिक करने की जरूरत होगी. बैंको से जुड़े काम को लेकर आपकी भागदौड़ अधिक रह सकती है. अपने आस पास के लोगों के साथ तालमेल बना कर रखें ये आपको बेहतर रुप से काम करने में सहायक होगा.
तुला राशि: तुला राशि (Libra Daily Horoscope) के जातकों के लिए ये समय मानसिक रुप से थोड़ा थकान और उदासिन वाला हो सकता है. आप खुद को लेकर इस समय आगे बढ़कर सामने न आना चाहे. की मामलों में दूसरों का हस्तक्षेप आपको दिक्कत देगा. इस समय कुछ नयी बातें आपके सामने खुलकर आ सकती हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope) के जातकों के लिए नौकरी और कामकाज को लेकर इस समय उतार-चढ़ाव अधिक रह सकता है. आप अपने विरोधियों को कुछ समय के लिए शांत होते भी देख सकते हैं. स्वयं को मजबूती के साथ खड़ा रख पाएंगे. छात्रों को अपने लिए अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं.
धनु राशि: धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope) के जातकों के लिए इस समय आप मजबूती के साथ रहेंगे. आर्थिक क्षेत्र में थोड़ी परेशानी हो सकती है. लेकिन उसके बावजूद आपके निर्वाह योग्य आय के साधन बने रहेंगे. वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करें. काम को लेकर नए मौके मिलेंगे.
मकर राशि: मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope) के जातकों के लिए इस समय आपके मन में बहुत सी चीजों को लेकर उठा-पटक बनी रहने वाली है. किसी नए काम को लेकर आपके मन में उत्साह हो सकता है. इस समय छात्रों को अपनी पढ़ाई पर से ध्यान की कमी रहने वाली है.
कुम्भ राशि: कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope) के जातकों के लिए घरेलू मसलों पर व्यस्तता अधिक रह सकती है. कुछ मामलों में आप इस समय उलझे से दिखाई देंगे. प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है. इस समय नौकरी और काम को लेकर आप कुछ भागदौड़ में दिखाई देंगे. किसी को धन को उधार देने से बचें.
मीन राशि: मीन राशि (Pisces Daily Horoscope) के जातकों के लिए आपके लिए इस समय काम काज के नए अवसर मिल सकते हैं लेकिन इसमें सफलता के लिए मेहनत अधिक रहने वाली है. लापरवाही से बचना होगा अन्यथा स्थिति कुछ चीजों में निराशाजनक हो सकती हैं. अभी आर्थिक क्षेत्र में थोड़े लाभ के अवसर मिलेंगे.
Source URL: https://sites.google.com/view/vinaybajrangis/blog/shukra-rashi-parivartan
Comments
Post a Comment