Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ganesh Utsav

Ganesh Chaturthi - गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की कैसे करें स्थापना

Ganesh Festival 2022 : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है श्री सिद्धिविनायक व्रत। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस दिन दोपहर में हुआ था श्री गणेश जी का जन्म। इस वर्ष 31 अगस्त को रखा जायेगा ये व्रत चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 30 अगस्त, दोपहर 03:33 से चतुर्थी तिथि समाप्त : 31 अगस्त, दोपहर 03:23 तक सिद्धि विनायक व्रत शुभ पूजा मुहूर्त : 31 अगस्त, प्रातः 11:56 से दोपहर 12:47 तक आर्थिक समस्याओं का अंत करता है श्री सिद्धि विनायक व्रत श्री सिद्धि विनायक व्रत को रखने से दूर होता है  बड़े से बड़ा संकट शिक्षा में आ रही रुकावटों का नाश करता है श्री सिद्धिविनायक व्रत सुख-समृद्धि के द्वार खोल देता है श्री सिद्धिविनायक व्रत घरेलू क्लेश व पारिवारिक अशांति को दूर करता है श्री सिद्धिविनायक व्रत उत्तम विद्या, बुद्धि व ज्ञान प्रदान करता है श्री सिद्धिविनायक व्रत काम-धंधे में आ रही विघ्न बाधाओं को जड़ से समाप्त करता है श्री सिद्धिविनायक व्रत यदि आप गणेश चतुर्थि पुजा शुभ मुहुर्त जानना चाहते है तो आज का पंचांग/ Today's Panchang   देखे या अपनी राशि का दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope पढना च...