Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindu Rituals

Puja Deepak Rules - भगवान के सामने दीपक जलाते समय न करें ये भूल

Deepak Vastu:   हिंदू धर्म अनुसार दीपक जलाए बिना पूजा है अधूरी। अगर दीपक जलाते समय न रखा जाए कुछ चीजों का ध्यान। तो नष्ट हो सकती है घरेलू सुख-शांति। दीपक जलाते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान। भूलकर भी न जलाएं खंडित दीपक पूजा के दौरान घी का दीपक अपनी बांयी ओर व तेल का दीपक दांयी ओर रखें घी का दीपक जलाते समय करें सफ़ेद रुई का प्रयोग तेल का दीपक जलाते समय करें लाल मौली का प्रयोग। दीपक रखने के लिए पूर्व दिशा होती है शुभ पश्चिम दिशा में दीपक जलाने से बढ़ते हैं ख़र्चे संध्याकाल में घर के मुख्य द्वार पर नग्न भूमि पर न रखें दीपक चावल या अन्य किसी अनाज़ पर रखें दीपक पानी के बर्तन के पास घी का दीपक जलाने से होती है धनवृद्धि यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए Hindu Rituals या दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Vastu Tips - अगर होना चाहते हैं मालामाल तो करें ये काम

Dhan Prapt ke Upay: अगर होना चाहते हैं मालामाल तो, रोटी बनाते हुए करें ये काम हिंदू धर्म में आर्थिक लाभ के लिए मां लक्ष्मी का पूजा की जाती है, मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होती है। इन 5 उपायों को करने से बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा 1. पक्षियों को डाले दाना रोज पक्षियों को दाना डालने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है 2. लौंग पूजा करते समय सरसों के तेल का दीपक जलाए और इसमे एक लौंग डाल दें Daily Horoscope : चंद्र राशि अनुसार आप यहा से अपनी राशि का दैनिक राशिफल पढे 3. तवे पर डाले दूध के छींटे घर में बरकत के लिए रोज रोटी बनाने से पहले तवे पर दूध के छींटे डाले 4. तुलसी में करें दूध का उपयोग गुरुवार को नियमित रूप से तुलसी में दूध अर्पित करें Daily Panchnag : शुभ मुहुर्त, नक्षत्र, राहु काल और अन्य जानकारी के लिऐ आज का पंचांग पढे 5. कपूर घर में नियमित रूप से कपूर जलाने से नेगेटिव एनर्जी खत्म होगी यदि आप वास्तु शास्त्र/ Vastu Tips अथवा हिंदू अनुष्ठान/ Hindu Rituals की जानकरी प्राप्त करने के लिऐ निचे दिऐ गऐ लिंक पर क्लिक करें

Vaibhav Laxmi Vrat - वैभव लक्ष्मी व्रत में कुछ खास नियमों का रखे ध्यान

Vaibhav Lakshmi Vrat: वैभव लक्ष्मी व्रत करने से हर मनोकामना होगी पूर्ण, लेकिन इन चीजों के बिना अधूरी रहेगी पूजा। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। लक्ष्मी माता के अलग अलग स्वरूपों जैसे गज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी और वैभव लक्ष्मी को पुजते है। मान्यता है कि शुक्रवार/ Friday Fast के दिन मां वैभव लक्ष्मी की पूजा और व्रत करने से धन, शिक्षा, व्यापार आदि सभी से जुड़ी मनोकामनाओं पुर्ण होती है। लेकिन इस व्रत में कुछ खास नियमों का रखे ध्यान मां वैभव लक्ष्मी का व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से करे व्रत की विधि प्रारंभ करने से पूर्व लक्ष्मी स्तवन का पाठ करें व्रत शुरू करने से पहले 11 या 21 शुक्रवार तक व्रत रखने का संकल्प ले मां वैभव लक्ष्मी के व्रत में सफेद मीठी चीज का भोग लगाएं वैभव लक्ष्मी की तस्वीर के सामने मुट्ठी भर चावल रखकर उस पर पानी से भरा कलश स्थापित करें और कलश के ऊपर कटोरी रखकर उसमें कोई सोने या चांदी का आभूषण रखे यदि आप किसि अन्य व्रत व त्योहार/ Festivals का जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आज का पंचांग / Today's Panchnag पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे...

Hindu Rituals - आर्थिक तंगी से रहते हैं परेशान तो करें ये उपाय

Hindu Rituals : आर्थिक तंगी से रहते हैं परेशान? तो घर के आसपास लगाएं ये पौधे जीवन में हर इंसान चाहता है कि उसे अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि हासिल हो लेकिन मनचाही चीज सबको हासिल नहीं हो पाती आज हम आपको पौधों से जुड़ा वह उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी 1. घर के बाहर लगाएं केला और बेल पत्र का पौधा केले को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है और मां लक्ष्मी उनकी अर्धांगिनी हैं बेलपत्र का पौधा भगवान शिव का प्रिय माना जाता है Health Prediction by birth chart : जन्म पत्रिका की सहायता से जानें अपनी स्वास्थ्य समस्या 2. मेन गेट के पास लगाए अनार मुख्य द्वार के दाहिनी ओर लगाए अनार का पौधा ऐसा करने से मां लक्ष्मी और धनकुबेर आपके दरवाजे पर खिंचे चले आते हैं 3. घर में शमी प्लांट या मनी प्लांट से आती है बरकत शमी का पौधा मेन गेट पर लगाए जिससे मां लक्ष्मी की आप पर हमेशा प्रसन्न रहेगी Daily Financial Horoscope : दैनिक राशिफल के साहयता से जानें अपना दैनिक आर्थिक राशिफल यदि आप अपनी  साप्ताहिक राशिफल / Weekly Horoscope पढना चाहते है तो निचे दिऐ गऐ लिंक पर क्लिक करें।

Garuda Purana - गरुड़ पुराण के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान

Garuda Purana : गरुड़ पुराण के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी का घर में रहेगा वास। गरुड़ पुराण का पाठ आमतौर पर मृत्यु के बाद कराया जाता है, गरुड़ पुराण में मृत्यु और उसके बाद अगले जन्म के बारे में बताया गया है। इसमें जीवन के कई आवश्यक बातों को भी बताया गया है। आइए जानते हैं गरुड़ पुराण की 3 खास बातें 1. भगवान को भोग  जिस घर में भोजन को बिना जूठा किए भगवान को भोग लगाया जाता है, वहां अन्न और धन की कमी नहीं होती है  2. कुल देवी या देवता की पूजा कुल देवी या देवता की पूजा करने से सात पीढ़ियां खुशहाल रहती है Career Predtcion by Birth Chart : ज्योतिष अनुसार सहि करियर का चयन करें। 3. दान जरूरतमंदों के बीच अन्न का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है यदि आप आज का शुभ मुहुर्त और नक्षत्र जानना चाहते है तो, आज का पंचांग / Today's Panchang पढे।