Vaibhav Lakshmi Vrat: वैभव लक्ष्मी व्रत करने से हर मनोकामना होगी पूर्ण, लेकिन इन चीजों के बिना अधूरी रहेगी पूजा। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। लक्ष्मी माता के अलग अलग स्वरूपों जैसे गज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी और वैभव लक्ष्मी को पुजते है। मान्यता है कि शुक्रवार/Friday Fast के दिन मां वैभव लक्ष्मी की पूजा और व्रत करने से धन, शिक्षा, व्यापार आदि सभी से जुड़ी मनोकामनाओं पुर्ण होती है। लेकिन इस व्रत में कुछ खास नियमों का रखे ध्यान
मां वैभव लक्ष्मी का व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से करे व्रत की विधि प्रारंभ करने से पूर्व लक्ष्मी स्तवन का पाठ करें व्रत शुरू करने से पहले 11 या 21 शुक्रवार तक व्रत रखने का संकल्प ले मां वैभव लक्ष्मी के व्रत में सफेद मीठी चीज का भोग लगाएं वैभव लक्ष्मी की तस्वीर के सामने मुट्ठी भर चावल रखकर उस पर पानी से भरा कलश स्थापित करें और कलश के ऊपर कटोरी रखकर उसमें कोई सोने या चांदी का आभूषण रखे
यदि आप किसि अन्य व्रत व त्योहार/Festivals का जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आज का पंचांग/Today's Panchnag पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment