Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kumbh rashi me shani

Shani Surya ki Yuti - कुंभ राशि में सुर्य और शनि की युति

Kumbh Rashi Shani Surya ki Yuti: ज्योतिष अनुसार सूर्य और शनि की युति अच्छा नहीं होता है। इस योग के कारण देश और दुनिया में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। वहीं कर्क, कुंभ सहित कुछ राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचाने की आशंका है कर्क राशि आपको कार्यक्षेत्र में किसी भी विवाद में पड़ने से बचना चाहिए इस दौरान धन का निवेश करने से बचें आपकी किसी काम में लापरवाही आप भारी पड़ सकता है इस दौरान करियर के मामले में कोई बड़ा फैसला न करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें/ Health Prediction by birth chart सिंह राशि सूर्य-शनि की युति/ Surya Shani Ki Yuti के कारण आपके करियर को बड़ा झटका लग सकता है आप बिना वजह के कानूनी झमेले में फंस सकते हैं शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव भी हो सकता है इस दौरान आपको कारोबार में कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है दांपत्य संबंधों में कड़वाहट और मनमुटाव बढ़ सकता है इस समय किसी के भी साथ पैसों का लेनदेन न करें और उधार देने से बचें वृश्चिक राशि सूर्य-शनि की युति के कारण परिवार में आपसी मनमुटाव हो सकता है पैतृक संपत्ति के मामले में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है/ Parental Property Yoga in...

Shani Uday 2023: शनि उदय से इन 5 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Kumbh Rashi me Shani Uday : 5 मार्च को शनिदेव होंगे उदित, इन राशियों के जीवन में आएगी खुशियां वृषभ राशि नौकरीपेशा लोगों की होगी तरक्की/ Job Promotion Yoga in Kundli मान-सम्मान व में होगी वृद्धि सुख-सौभाग्य में होगी बढ़ौतरी तुला राशि वैवाहिक जीवन रहेगा बेहतरीन व्यापारियों को जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना मकर राशि सेहत रहेगी अच्छी/ Health Astrology Prediction जबरदस्त आर्थिक लाभ होने के संकेत प्रेम जीवन रहेगा शानदार कुंभ राशि मानसिक शांति में होगी वृद्धि प्रॉपर्टी लेने के हैं शानदार योग घरेलू जीवन में आएगी सुख-शांति यदि आप अपनी राशि में शनि उदय का प्रभाव जानना चाहते है या अपनी राशि दैनिक राशिफल/ Daily Horoscope अथवा साप्ताहिक राशिफल/ Weekly Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Shani Ast 2023: 30 जनवरी को शनिदेव हो रहे हैं अस्त

न्याय के देवता शनि 30 जनवरी को होने जा रहे अस्त, इन राशियों पर छाएगा बड़ा संकट। न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव 30 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। शनि के इस राशि परिवर्तन से 3 राशियों की जीवन में संकट के बादल छाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं और इस संकट से बचाव के उपाय क्या हैं वृश्चिक राशि आपका निवेश अटक सकता है नौकरी-कारोबार में होगी समस्या माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें सिंह राशि दांपत्य जीवन में आ सकती है कड़वाहट आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ सकता है/ Leo Finance Horoscope नया कारोबार या नौकरी की शुरुआत करने की न सोचे कर्क राशि झेलनी पड़ सकती हैं स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें/ Health Astrology Prediction पारिवारिक मामलों में कलह बढ़ेगी आर्थिक तंगी से परेशान रहेंगे अस्त शनि से कुप्रभावों से ऐसे करें बचाव अगर आप सेहत से जुड़ी दिक्कतें झेल रहे हैं तो शनिवार के दिन मछलियों को दाना डालें और साथ ही बीज मंत्र 'ऊं प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जाप करें आर्थिक दिक्कतों को दूर करने के लिए शनिवार के दिन नारियल का छोटा सा हिस्सा काटकर उसमें शक...

Shani Jayanti - इस शनि जयंती पर करें शनि को प्रसन्न

Shani Jayanti: शनि जयंती पर करें ये काम, जीवन में बढ़ेगी सुख-शांति व आराम। 30 मई को मनाई जाएगी शनि जयंती। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए बेहद ख़ास है शनि जयंती। ज्योतिष में न्याय के कारक हैं शनिदेव। अशुभ शनि के कारण भोगने पड़ते हैं है दुःख, कष्ट व संताप। निर्बल शनि देता है गरीबी व जटिल बीमारियां, अगर आपका शनि भी है निर्बल व कमजोर तो इस शनि जयंती पर करें यह अचूक व चमत्कारिक उपाय शनिदेव या भैरव जी के मन्त्रों का करें जाप भैरव जी के मंदिर में चढ़ाएं काली उड़द व काले तिल निर्धन, विकलांग व असहाय लोगों की करें गुप्त रूप से सेवा पीपल वृक्ष की करें पूजा और भैरव जी की करें आराधना काली गाय व चींटियों को खिलाएं काली उड़द से बने पकवान बेईमानी, छल-कपट व अन्याय करने से रहें कोसों दूर Today's panchang : पुजा शुभ मुहुर्त व तिथि जानने के लिऐ आज का पंचांग पढे यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।