Kumbh Rashi Shani Surya ki Yuti: ज्योतिष अनुसार सूर्य और शनि की युति अच्छा नहीं होता है। इस योग के कारण देश और दुनिया में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। वहीं कर्क, कुंभ सहित कुछ राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचाने की आशंका है
कर्क राशि
आपको कार्यक्षेत्र में किसी भी विवाद में पड़ने से बचना चाहिए
इस दौरान धन का निवेश करने से बचें
आपकी किसी काम में लापरवाही आप भारी पड़ सकता है
इस दौरान करियर के मामले में कोई बड़ा फैसला न करें
और अपनी सेहत का ध्यान रखें/Health Prediction by birth chart
सिंह राशि
सूर्य-शनि की युति/Surya Shani Ki Yuti के कारण आपके करियर को बड़ा झटका लग सकता है
आप बिना वजह के कानूनी झमेले में फंस सकते हैं
शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव भी हो सकता है
इस दौरान आपको कारोबार में कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है
दांपत्य संबंधों में कड़वाहट और मनमुटाव बढ़ सकता है
इस समय किसी के भी साथ पैसों का लेनदेन न करें और उधार देने से बचें
वृश्चिक राशि
सूर्य-शनि की युति के कारण परिवार में आपसी मनमुटाव हो सकता है
पैतृक संपत्ति के मामले में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है/Parental Property Yoga in Horoscope
इस दौरान आपको झूठे मुकदमे का सामना भी करना पड़ सकता है
इस बीच फालतू खर्च न करें और धन की बचत करें
मकर राशि
इस युति के कारण आपके जीवन में अचानक से समस्या बढ़ सकती हैं
आपको अपने ही घर में विरोध का सामना करना पड़ सकता है
करियर में आपके अचानक से परेशानियां बढ़ सकती हैं/Job Issues in birth chart
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को व्यापार में नुकसान हो सकता है
आपके वैवाहिक जीवन में अचानक से समस्याएं आ सकती हैं/Solved Married Life Issues
बेवजह के खर्चे बढ़ने से आपको मानसिक तनाव का सामना कर पड़ सकता हैं
परिवार के लोगों के साथ किसी पुरानी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है
यदि आप अपनी राशि में इस युति का प्रभाव जानना चाहते है अथवा अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horosocope या साप्ताहिक राशिफल/Weekly Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।
Comments
Post a Comment