Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Libra Horoscope

Rahu Ketu Transit - पापी ग्रह राहु 2023 तक 3 राशियों पर रहेगा मेहरबान

Rahu-Ketu: राहु - केतु का नाम सुनते ही लोग भयभीत हो जाते हैं। क्योंकि अधिकतर लोग इन्हें बुरे फल देने वाला ही ग्रह मानते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि राहु - केतु हमेशा बुरे परिणाम ही दें। ये अच्छे परिणाम भी देते हैं। लेकिन ये आपकी कुंडली में राहु - केतु की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपको ये कैसे परिणाम देंगे। बता दें फिलहाल राहु मेष राशि में है वहीं केतु तुला राशि में/ Ketu Transit in Libra , 30 अक्टूबर 2023 तक राहु - केतु इन्हीं राशियों में स्थिति रहेंगे। जानिए ये अवधि किन राशियों के लिए शुभ साबित होगा। वृषभ राशि : राहु इस दौरान आपको तरक्की के ढेरों अवसर देंगे। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। धन लाभ मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। विदेश यात्रा/ Foreign Travel Astrology का मौका मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को हर काम में सफलता हासिल होगी। बॉस आपके काम की प्रशंसा करेंगे। इनकम बढ़ने के योग्य है...