Rahu-Ketu: राहु-केतु का नाम सुनते ही लोग भयभीत हो जाते हैं। क्योंकि अधिकतर लोग इन्हें बुरे फल देने वाला ही ग्रह मानते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि राहु-केतु हमेशा बुरे परिणाम ही दें। ये अच्छे परिणाम भी देते हैं। लेकिन ये आपकी कुंडली में राहु-केतु की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपको ये कैसे परिणाम देंगे। बता दें फिलहाल राहु मेष राशि में है वहीं केतु तुला राशि में/Ketu Transit in Libra, 30 अक्टूबर 2023 तक राहु-केतु इन्हीं राशियों में स्थिति रहेंगे। जानिए ये अवधि किन राशियों के लिए शुभ साबित होगा।
मिथुन राशि: इस राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिहाज से राहु का मेष राशि में गोचर/Rahu Transit in Aries शानदार है। कार्यक्षेत्र में आपकी छवि मजबूत होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि के योग्य हैं। आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस समय अवधि में तमाम लाभ मिलने की संभावना बन रही है। नौकरी में बड़ा पद मिल सकता है।
Comments
Post a Comment