Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Radha Ashtami Vrat

Radha Ashtami - 3 या 4 सितंबर किस दिन होगी राधा अष्टमी व्रत

Radha Ashtami Vrat 2022 : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है श्री राधा अष्टमी। इस वर्ष 03 सितम्बर को मनाई जाएगी श्री राधा अष्टमी अष्टमी तिथि प्रारंभ: 03 सितम्बर, दोपहर 12:28 से अष्टमी तिथि समाप्त: 04 सितम्बर, प्रातः 10:40 तक श्री राधा अष्टमी शुभ पूजा मुहूर्त : 03 सितम्बर, प्रातः 07:35 से सुबह 09:10 तक राधा अष्टमी पर ऐसे करें राधा रानी की पूजा सुबह स्नान करके घर के मंदिर की सफाई करें देवी-देवताओं की प्रतिमा का जलाभिषेक करें अब राधारानी की प्रतिमा या तस्वीर को लाल या पीले पुष्प की माला अर्पित करें और राधा चालीसा या श्री राधारानी से जुड़ा कोई भी पाठ पढ़ें इसके बाद राधारानी की आरती उतारकर भोग अर्पित करें इस दिन सुहागिन महिलाओं, गरीब व असहाय स्त्रियों की गुप्त रूप से मदद करें राधा अष्टमी व्रत रखने से होता है समस्त पापों का नाश इस व्रत / Vrat  को रखने से सुहागिन महिलाओं को प्राप्त होता है उत्तम संतान सुख इस व्रत को रखने से सुहागिन महिलाओं को होती है अखंड सौभाग्य की प्राप्ति इस व्रत को रखने से प्राप्त होती जगतगुरु भगवान श्रीकृष्ण की कृपा यदि आप राधा अष्टमी व्रत श...