Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Jupiter Enter in Aquarius

Jupiter Transit: गुरु कृपा से आने वाले 128 दिनों तक इन राशि वालों पर नहीं आएगा कोई संकट

Jupiter in Aquarius : देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि का कारक ग्रह कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु नक्षत्र , विशाखा नक्षत्र , और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी होते हैं। देवगुरु इस समय कुंभ राशि में ( Jupiter in Aquarius ) होंगे विराजमान। आने वाले 128 दिनों तक देवगुरु इसी राशि में विराजमान होंगे, जिससे कुछ राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा। आइए जानते हैं 128 दिनों तक किन राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ मेष राशि शुभ परिणाम मिलेंगे। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। नौकरी और बिजनेस ( Job or Business Astrology ) में होगी तरक्की। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। नया वाहन या मकान खरीदने का बन रहा है योग। कार्यों में सफलता की हो सकती है प्राप्ति। मिथुन राशि धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। मान- सम्मान मिलेगा। पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं। तुला राशि नौकरी और बिजनेस के लिए यह समय ह...

Jupiter Transit: अगले 4 महीने तक इन 5 राशि वालों के लिए आने वाले हैं अच्छे दिन

Jupiter Transit Effects : गुरु एक ऐसा ग्रह है तो अकेला ही व्यक्ति के जीवन के सभी पहलु पर सकारात्मक प्रभाव ड़ालने की क्षमता रखता है। इसके कारण चाहे करियर हो, पैसा हो या पारिवारिक सुख मिलता है। हाल ही में गुरु ने किया है राशि परिवर्तन कर रहे हैं कुंभ में प्रवेश ( Jupiter Transit in Aquarius ) और आने वाले 4 महीनों यानी कि 13 अप्रैल, 2022 तक होंगे इसी राशि में विराजमान। यह समय कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। उन्हें हर क्षेत्र में मिल सकती है सफलता। Aries/मेष: हर काम में मिलेगी गुड़ न्यूज। जॉब या बिजनेस / Job or Business Astrology , दोनों में बन रहे हैं तरक्की के आसार और मिलेगा धन-संपत्ति वरदान। Gemini/मिथुन: जबरदस्त धन-लाभ होगा जिससे आएगी आर्थिक मजबूती। किस्‍मत के सहयोग से मिलेगी हर काम में सफलता। तरक्की और मान-सम्मान में होगी वृद्धि और पारिवारिक जीवन में आएगी खुशहाली। Leo/सिंह: जिन लोगों की जिंदगी में आ रही थी फाइनेंस से संबंधित परेशानी, हो जाएगी खत्म। अचानक हो सकता है धन लाभ। नए घर और गाड़ी का हो सकता है सपना पूरा और हर काम में मिलेगा सबका सहयोग। Libra/तुला: ...

Jupiter in Aquarius: देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

Guru Rashi Parivartan : ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन को काफी अहम माना जाता है. वे धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं. गुरु को भाग्य और सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है। देवगुरु बृहस्पति 20 नवंबर को कुंभ राशि में गोचर / Jupiter Transit in Aquarius करेंगे. उनके गोचर का असर इन राशियों पर ज्यादा पड़ने वाला है। मेष राशि: गुरु आपकी राशि के एकादश भाव में गोचर / Jupiter in Eleventh House करेगा. जिसके प्रभाव से आपको करियर और कारोबार में तरक्की मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कन्या राशि: आप अपनी पहचान अलग बनाने में कामयाब होंगे. आपको अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कर्क राशि: पैसों से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. राशि परिवर्तन के प्रभाव से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. आपको करियर / Career Astrology में तरक्की या स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. मकर राशि: धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान निवेश करते समय आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है. गुरु गोचर / Jupiter Transit काल के दौरान आपकी वाणी में स्प...