Guru Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन को काफी अहम माना जाता है. वे धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं. गुरु को भाग्य और सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है।
देवगुरु बृहस्पति 20 नवंबर को कुंभ राशि में गोचर / Jupiter Transit in Aquarius करेंगे. उनके गोचर का असर इन राशियों पर ज्यादा पड़ने वाला है।
मेष राशि: गुरु आपकी राशि के एकादश भाव में गोचर / Jupiter in Eleventh House करेगा. जिसके प्रभाव से आपको करियर और कारोबार में तरक्की मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे।
कन्या राशि: आप अपनी पहचान अलग बनाने में कामयाब होंगे. आपको अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
कर्क राशि: पैसों से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. राशि परिवर्तन के प्रभाव से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. आपको करियर / Career Astrology में तरक्की या स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे.
मकर राशि: धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान निवेश करते समय आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है. गुरु गोचर / Jupiter Transit काल के दौरान आपकी वाणी में स्पष्टता आएगी. भाई-बहन के रिश्तों में मधुरता आएगी. आर्थिक मोर्चे पर यह समय आपके लिए लाभकारी रहेगा.
वार्षिक राशिफल हिंदी मे और इंग्लिश मे पढने के लिए यहा किल्क करे वार्षिक राशिफल / Yearly Horoscope
साप्ताहिक राशिफल हिंदी मे और इंग्लिश मे पढने के लिए यहा किल्क करे साप्ताहिक राशिफल / Weekly Horoscope
Comments
Post a Comment