Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Saturn Transit 2022

What are Effects of saturn Transit on other signs?

The transit of the planet Saturn is very important to consider the long-term and permanent effects on someone's life. Saturn is called a karmakaraka in Astrology, which means it signifies our deeds and actions. In Vedic Astrology, Saturn is seen as a causative planet of miseries, disease, technology, oil, leather, iron, and imprisonment. The Shani Mahadasha has existed for 19 long years. Saturn rules Capricorn and Aquarius zodiac signs. It gets exalted in Libra and debilitated in Aries zodiac sign. Saturn is sometimes seen as a fearful planet, but it is the most wonderful planet that wants us to work efficiently and as per moral values. It judges us based on our karmas and gives results accordingly. Its transit brings good and bad results based on its placement in the birth chart and transit. We get an auspicious placement of Saturn if our past deeds were good else; it's here to teach us the right way! When does Saturn Transit in Capricorn? Saturn is transiting retrograde in t

Shani Ka Gochar - 6 महीने के लिए मकर राशि में जा रहे हैं शनि देव

Saturn Transit 2022: सोने की तरह चमकेगी 4 राशियों की किस्मत। शनि ढाई साल का समय लेते है एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के लिए, वर्तमान में शनि अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान है। 12 जुलाई से शनि मकर राशि में गोचर करेंगे/ Saturn Transit in Capricorn जो 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे। इसके बाद फिर से कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे मेष राशि लंबे समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो ये समय शुभ साबित होगा संपत्ति खरीदने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है/ Auspicious Day for Buying Property सिंह राशि मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा करियर में भी सफलता के आसार दिखाई दे रहे हैं/ Career Growth Yoga in birth chart धन प्राप्त करने में सफल रहेंगे तुला राशि नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति की संभावना है संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय उत्तम है सरकारी नौकरी की तैयारी/ Government Job Prediction कर रहे छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा मकर राशि नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे नौकरी और बिजनेस में अच्छा लाभ होगा नौकरी की तलाश कर रहे लो

Saturn in Capricorn - 12 जुलाई को मकर राशि में शनि देव का प्रवेश

Saturn Transit 2022 : वक्री अवस्था में शनिदेव करेंगे मकर राशि में गोचर/ Saturn Transit in Capricorn न्याय के देवता शनिदेव की स्वराशि है मकर इसलिए इस राशि में रहेंगे बलवान मेष राशि आर्थिक लाभ होने के संकेत नौकरीपेशा लोगों को मिलेगी सफलता/ Success in Job as per astrology व्यापारी लोग लिखेंगे अपनी सफलता का नई गाथा प्रेमी व वैवाहिक जोड़ों रहेंगे खुशहाल सेहत रहेगी अच्छी वृषभ राशि सेहत रहेगी बढ़िया/ Health Astrology नौकरीपेशा लोगों व व्यापारियों की चमक जाएगी किस्मत आर्थिक स्थिति रहेगी उत्तम वैवाहिक लोग व प्रेमी जोड़े रहेंगे खुशहाल तुला राशि घरेलू सुख व पारिवारिक शांति में होगी वृद्धि व्यापारी लोगों की होगी चांदी/ Business Growth as per astrology विवाहित लोगों व प्रेमी जोड़ों के जीवन में होगी प्यार की बरसात आर्थिक स्थिति रहेगी शानदार सेहत रहेगी जानदार यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Saturn Transit 2022 - 12 जुलाई से इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

Shani Ka Gochar: जुलाई में शनिदेव फिर बदलेंगे अपनी राशि, 12 जुलाई को वक्री अवस्था में मकर राशि में करेंगे प्रवेश कर्मफलदाता शनिदेव इस समय कुंभ राशि में हैं विराजमान/ Saturn in Aquarius 30 साल बाद कुंभ में प्रवेश किये थे और 5 जून को वक्री अवस्था में आ गए थे। मकर राशि में शनिदेव/ Saturn Transit in Capricorn 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जानें शनि के इस राशि परिवर्तन/ Planetary Transit से किन राशियों की बढ़ेगी टेंशन मेष धन संचय करने में मुश्किलें आ सकती हैं सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं/ Health Astrology by birth chart सिंह करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है/ Career issue in birth chart कर्ज लेने व देने से बचें जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति बन सकती है धनु आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है सेहत का ख्याल रखें यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Shani Vakri 2022 - कुंभ राशि में शनि का वक्री चाल

Saturn Transit 2022 : 5 जून को कुंभ राशि में शनि की वक्री चाल/ Shani Vakri , इन राशि वालों के जीवन में लाएगी भूचाल मेष राशि नौकरीपेशा लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें। शारीरिक चोट लगने के संकेत। प्रेम व वैवाहिक जीवन से मिलेगी निराशा आकस्मिक आर्थिक हानि होने के योग/ Daily Finance Horoscope सिंह राशि बिज़नेस में आएगी गिरावट। सेहत रहेगी नाजुक प्रेम और वैवाहिक जीवन में मचेगा कोहराम/ Best Love Compatibility परिवार में अशांति बढ़ने के संकेत वृश्चिक राशि पारिवारिक कलह बढ़ने की संभावना। नौकरीपेशा लोगों का बढ़ेगा तनाव/ Job Issue in Birth Chart प्रेम और वैवाहिक जीवन में बढ़ेगी चुनौतियाँ आर्थिक स्थिति रहेगी डामाडोल। कुंभ राशि खर्चों में होगी बढ़ौत्तरी सेहत को लेकर रहना होगा सावधान/ Health Prediction as per birth date बिज़नेस में आएँगी बाधाएं। नौकरीपेशा लोगों को नहीं मिलेंगे मनचाहे परिणाम। यदि आप अपनी राशि का जुन मासिक राशिफल / June Horoscope 2022 पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।

Shani Jayanti - इस शनि जयंती पर करें शनि को प्रसन्न

Shani Jayanti: शनि जयंती पर करें ये काम, जीवन में बढ़ेगी सुख-शांति व आराम। 30 मई को मनाई जाएगी शनि जयंती। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए बेहद ख़ास है शनि जयंती। ज्योतिष में न्याय के कारक हैं शनिदेव। अशुभ शनि के कारण भोगने पड़ते हैं है दुःख, कष्ट व संताप। निर्बल शनि देता है गरीबी व जटिल बीमारियां, अगर आपका शनि भी है निर्बल व कमजोर तो इस शनि जयंती पर करें यह अचूक व चमत्कारिक उपाय शनिदेव या भैरव जी के मन्त्रों का करें जाप भैरव जी के मंदिर में चढ़ाएं काली उड़द व काले तिल निर्धन, विकलांग व असहाय लोगों की करें गुप्त रूप से सेवा पीपल वृक्ष की करें पूजा और भैरव जी की करें आराधना काली गाय व चींटियों को खिलाएं काली उड़द से बने पकवान बेईमानी, छल-कपट व अन्याय करने से रहें कोसों दूर Today's panchang : पुजा शुभ मुहुर्त व तिथि जानने के लिऐ आज का पंचांग पढे यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो, इस लिंक पर क्लिक करें।

Saturn Transit - इन राशियों पर रहेगा शनि साढ़ेसाती व ढ़ैय्या का प्रभाव

Saturn Transit 2022: कुंभ राशि में शनि का गोचर, इन राशियों पर रहेगा ढ़ैय्या व साढ़ेसाती का प्रभाव। 29 अप्रैल को शनिदेव करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश/ Saturn Transit in Aquarius मकर, कुंभ व मीन राशि वाले लोगों पर रहेगा शनि साढ़ेसाती का प्रभाव। कर्क व वृश्चिक राशि के लोगों पर रहेगी शनि की ढैय्या। आइये जानते हैं क्या होगा इसका प्रभाव मकर राशि आकस्मिक धन लाभ होने के संकेत। वैवाहिक सुख व संतान सुख में होगी वृद्धि। सेहत रहेगी उत्तम/ Health Prediction by Astrology कुंभ राशि बिजनेस में होगी प्रगति। कार्यक्षेत्र में होगी तरक्की। मान-सम्मान की होगी प्राप्ति। Today's Panchang : आज का शुभ मुहुर्त और राहु काल जानने के लिऐ आज का पंचांग देखे। मीन राशि शत्रु रहेंगे आप पर प्रबल। पारिवारिक लोगों से होगा मनमुटाव। सेहत रहेगी गड़बड़। कर्क राशि व्यापार में होगी उन्नति/ Business Growth as per Astrology आर्थिक लाभ मिलने के प्रबल योग वृश्चिक राशि बिजनेस में सफलता मिलने की प्रबल संभावना पारिवारिक सुख बढ़ने के संकेत। यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Saturn in Aquarius - शनि 30 साल बाद अपनी राशि कुंभ में करेंगे प्रवेश

Saturn Transit 2022: ढाई साल बाद न्याय के देवता शनि बदलेंगे अपनी राशि। 29 अप्रैल 2022 में शनि 30 साल बाद अपनी स्वराशि कुंभ में करेंगे प्रवेश/ Saturn Enter in Aquarius इस गोचर से कुछ राशियों को होगा लाभ तो कुछ को हानि होने के आसार। कुछ राशियों को शनि साढ़े साती/ Shani Sade Sati से मुक्ति मिलेगी तो कुछ को शनि ढैय्या से। जानिए किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ वृषभ राशि धन-दौलत प्राप्त करने में सफल रहेंगे बिजनेस हो या नौकरी हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होंगी/ Success in Job or Business as per birth date नौकरी में प्रमोशन के भी प्रबल आसार सिंह राशि आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा धन का संचय करने में आप सफल रहेंगे विदेश यात्रा का योग ( Foreign Travel Yoga by birth date ) बन रहे है कन्या राशि आप आर्थिक रूप से होंगे मजबूत पद-प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी संपत्ति में निवेश ( Auspicious Time to buy property ) करने के है अनुकूल समय धनु राशि धन लाभ के बन रहे है योग आर्थिक स्थिति होगी मजबूत विदेश यात्रा का है योग यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।

Saturn Transit - 30 साल बाद शनि अपने प्रिय राशि में करेंगे गोचर

Saturn Transit 2022: शनी उन ग्रहों की सूची में सबसे ऊपर आते हैं, जिनकी रफ्तार सबसे धीमी होती है। शनि देव पूरे ढाई साल में एक राशि में भ्रमण करते हैं। इस साल पूरे ढाई साल बाद न्याय के देवता अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। शनि का यह राशि परिवर्तन 29 अप्रैल को होगा। इस गोचर से कुछ राशि वालों को लाभ मिलेगा तो कुछ को हानि होने की संभावना है। कुछ राशियों को शनि साढ़े साती/ Shani Sade Sati से मुक्ति मिलेगी तो कुछ को शनि ढैय्या से। कुल मिला कर शनि इस बार सबके लिए कुछ न कुछ लेकर आने वाले हैं। अप्रैल 2022 में शनि 30 साल बाद अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश/ Saturn Transit in Aquarius करने जा रहे हैं। जानिए इस दौरान किन 4 राशियों के लोगों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और वह खूब धन-दौलत हासिल करने में सफल रहेंगे। इन राशियों पर पड़ेगा शनि के गोचर का सकारात्मक प्रभाव शनि के गोचर का प्रभाव कुल चार राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने जा रहा है। चलिए जानते हैं किन राशियों को क्या मिलने वाला है। वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए शनि का गोचर/ Saturn Transit शुभ फलदायी साबित होगा। आपकी किस्मत चमकेगी। आप इस दौरान

Saturn Transit 2022: जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत और किन्हें देंगे सजा

Shani  Rashi Parivartan 2022 : ज्योतिष के नव ग्रहों में से एक प्रमुख ग्रह शनि जल्द ही राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस परिवर्तन के तहत शनिदेव शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 को 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश/ Saturn Transit in Aquarius करेंगे। ऐसे में जहां न्याय के देवता कुछ राशि के लोग को आशीर्वाद प्रदान करेंगे तो वहीं कुछ राशि के लोगो को दंड भी प्रदान करेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पिछले करीब 2.5 वर्षों से शनिदेव अपने स्वामित्व वाली मकर में विराजमान हैं। जिसके बाद अब यह इस वर्ष राशि परिवर्तन करने जा रहा है। मकर की भांति ही कुंभ राशि का भी शनिदेव को स्वामित्व प्राप्त है। ऐसे में कुंभ राशि में शनि का प्रवेश/ Saturn in Aquarius जहां कुछ राशि के लोगो को शनिदोष से छुटकारा प्रदान करेगा, तो वहीं इस परिवर्तन के साथ शनि की साढ़ेसाती/ Shani Sadesati और ढैय्या कुछ राशियों पर शुरू हो जाएगी। 29 अप्रैल को शनि के इस राशि परिवर्तन के साथ ही मकर, कुंभ और मीन रा