Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अक्षय तृतीया

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया अवसर पर धातु खरीदना होता है शुभ

Akshaya Tritiya: इस साल अक्षय तृतीया 03 मई को मनाया जाऐगा। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी या फिर कोई अन्य धातु की वस्तुएं खरीदने की परंपरा है। इसके पीछे मान्यता है कि इनको खरीदकर घर लाने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है। इस दिन आई माँ लक्ष्मी या धन-सं​पत्ति अक्षय होता है, उसमें कभी कमी या क्षय नहीं होता है। अक्षय तृतीया / Akshaya Tritiya के दिन आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है, नहीं तो माता लक्ष्मी आप से नाराज हो सकती हैं। इससे आपको धन हानि या आर्थिक तंगहाली का सामना भी करना पड़ सकता है। 1. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना, चांदी या इसके आभूषण खरीदकर घर लाऐ। ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी आती हैं, जिससे उनकी कृपा बनी रहती है। 2. अक्षय तृतीया पर आप सोना या चांदी नहीं खरीद सकते हैं, तो अपनी राशि के अनुसार शुभ धातु की खरीदारी करें। इससे भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। 3. अक्षय तृतीया के दिन आप सोना, चांदी या धातु नहीं खरीद सकते हैं तो जौ खरिदे। य​ह आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य प्रदान करेगा। 4. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने की परंपरा है। भगवान विष्णु के साथ माँ...

Akshaya Tritiya - अक्षय तृतीया पर करें यह काम होगा धन लाभ

Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर करें यह काम, जमकर होगी धन वर्षा। वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाई जाती है अक्षय तृतीया। इस वर्ष 3 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया। आखा तीज के नाम से भी प्रसिद्ध है अक्षय तृतीया। अक्षय तृतीया शुभ पूजा मुहूर्त/ Shubh Muhurat - सुबह 05:39 से दोपहर 12:18 तक अक्षय तृतीया की तिथि है बहुत ही शुभ और मंगलकारी। ज्योतिष के अनुसार तृतीया तिथि की देवी हैं माता गौरी। जीवन में सुख, शांति व सौभाग्य प्राप्ति के लिए अवश्य करें माँ की पूजा। इस दिन माँ गौरी के पूजन से मिलेगी आर्थिक समृद्धि। पूजा के बाद दान करने से मिलता है अनंत कोटि पुण्य फल। नए व कीमती वस्तुओं की ख़रीददारी करने के लिए यह दिन है बेहद शुभ। समस्त प्रकार के मांगलिक कार्यों के लिए भी यह दिन है बहुत शुभ। इस दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने से मिलेगा अति शुभ और अक्षय फल यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।