Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर करें यह काम, जमकर होगी धन वर्षा। वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाई जाती है अक्षय तृतीया। इस वर्ष 3 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया। आखा तीज के नाम से भी प्रसिद्ध है अक्षय तृतीया।
अक्षय तृतीया शुभ पूजा मुहूर्त/Shubh Muhurat - सुबह 05:39 से दोपहर 12:18 तक अक्षय तृतीया की तिथि है बहुत ही शुभ और मंगलकारी। ज्योतिष के अनुसार तृतीया तिथि की देवी हैं माता गौरी। जीवन में सुख, शांति व सौभाग्य प्राप्ति के लिए अवश्य करें माँ की पूजा। इस दिन माँ गौरी के पूजन से मिलेगी आर्थिक समृद्धि। पूजा के बाद दान करने से मिलता है अनंत कोटि पुण्य फल। नए व कीमती वस्तुओं की ख़रीददारी करने के लिए यह दिन है बेहद शुभ। समस्त प्रकार के मांगलिक कार्यों के लिए भी यह दिन है बहुत शुभ। इस दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने से मिलेगा अति शुभ और अक्षय फल यदि आप अपनी राशि का दैनिक राशिफल/Daily Horoscope पढना चाहते है तो यहा क्लिक करें।
Comments
Post a Comment