Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ram Navami

Ram Navami Special - Read Daily Horoscope for your sign

Navratri Weekly Horoscope : Ramnavami is a festival associated with Lord Rama's birth. Worshiping Lord Rama with Goddess Sita with proper rituals will give you marital bliss. Let's see what the day holds for you through Ram Navami's Special daily horoscope. Cancer: Little appraisal will help you to lift your spirit on the professional front This is the best time to make plans and travel to someplace. Virgo: Will get profit through a business trip Old health issues will be cured. Fee Astrology Predictions for Career : Read your career horoscope and choose best profession Sagittarius: Will face issues at your workplace A new workout routine will help you to get back in shape. If your sign not in this video? Then Don't worry; using this link read Daily Horoscope from our website.

Hanuman Jayanti 2022 - इस हनुमान जयंती हो जाएंगे आपके सभी कष्ट दूर

Hanuman Jayanti:   श्रद्धा भाव से करें हनुमान जी का पूजन। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि पर जन्मे थे पवन पुत्र, श्री राम जी के सहयोग के लिए हुआ था श्री हनुमान जी का जन्म श्री राम के परम भक्त व सेवक हैं केसरी पुत्र हनुमान। श्री हनुमान जयंती / Hanuma Jayanti पर मिल सकती है, अशुभ प्रभावों से मुक्ति। आइए जानते हैं, कब है श्री हनुमान जयंती? श्री हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह हनुमान जयंती दक्षिण भारत में अधिक प्रचलित है। इस दिन शक्तिशाली रवि योग / Ravi Yogi व हस्त नक्षत्र/ Hasta Nakshatra भी है। रवि योग सभी बुरे योगों से दिलाता है मुक्ति। नए काम को शुरू करने के लिए है यह सबसे अच्छा योग। राम नाम के चोला, बूंदी या गुड-चने का भोग चढ़ाएं। ऐसा करने से मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा। यदि आप अपनि राशि का दैनिक राशिफल / Daily Horoscope पढना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें।

Chaitra Navratri 2022 - चैत्र नवरात्रि से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी

  Chaitra Navratri: भारत वर्ष में चैत्र महीने का अपने विशेष महत्व है। इसी महीने में बहुत सारे व्रत - त्योहार मनाए जाते हैं। चैत्र महीने में ही सम्पूर्ण भारत देश में मनाया जाने वाला " चैत्र महीने की नवरात्रि पर्व " का प्रारम्भ होता है। शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन से नवरात्रि की शुरुआत होती हैं और इसी दिन घट स्‍थापना भी की जाती है। इस दिन से ही हिन्दुओं के नववर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू पंचांग/ Hindu Panchang के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला माह होता है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि की रचना प्रारम्भ की थी। वहीं चैत्र महीने से ही नए संवत का भी प्रारंभ हो जाता है और 1 अप्रैल 2022 में अमावस्या के साथ संवत 2028 समाप्त हो जाएगा इसके बाद चैत्र नवरात्रि के साथ संवत 2029 शुरू होगा। चैत्र माह में कई प्रमुख व्रत - त्योहार पड़ रहे हैं। इस माह चैत्र नवरात्रि के अलावा गुड़ी पड़वा , राम नवमी, एकादशी सहित सभी महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं। आइये विस्तार से जानते चैत्र नवरात्रि के बारे में, चैत्र नवरात्रि कब ह

Chaitra Navrtrai - इस नवरात्रि बन रहे हैं तबाही के योग

Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही हैं, जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल की नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं और एक भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. इस तरह पूरे 9 दिन के व्रत रखे जाएंगे और मां की पूजा-उपासना की जाएगी. नवरात्रि में तिथि का क्षय न होना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इन नवरात्रि के दौरान 2 बड़े परिवर्तन भी हो रहे हैं, जो कि बहुत शुभ हैं. हालांकि मां दुर्गा की सवारी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है. घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं और भैंसे पर सवार होकर प्रस्‍थान करेंगी. इन दोनों ही वाहनों को अच्‍छा नहीं माना गया है. यह देश में विवाद, तनाव, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की ओर संकेत कर रहे हैं. ऐसे में 9 दिन तक मां दुर्गा की पूरी भक्ति भाव से आराधना करें इससे अशुभ फल में कमी आ सकती है. 2 ग्रह बदलेंगे राशि चैत्र नवरात्रि में 2 अहम ग्रह राशि बदलने जा रहे हैं. इन 9 दिनों के दौरान मंगल और बुध ग्रह राशि बदलेंगे. वहीं शनि देव मकर राशि में/ Saturn in Capricorn , रहकर पराक्रम में वृद्धि करेंगे. इसके अलावा नवरात्रि